रवीना टंडन ने बेटी राशा थडानी के साथ किए भीमाशंकर मंदिर के दर्शन, देखिए तस्वीरें
क्या है खबर?
6 मई को अभिनेत्री रवीना टंडन महाराष्ट्र के भीमाशंकर मंदिर पहुंचीं, जहां उन्होंने भगवान शिव की पूजा-अर्चना की।
इस दौरान रवीना के साथ उनकी बेटी राशा थडानी भी मौजूद थीं। दोनों भक्ति में लीन नजर आई।
रवीना ने इंस्टाग्राम पर त्र्यंबकेश्वर शिव मंदिर के दर्शन करते हुए बेटी के साथ अपनी कुछ तस्वीरें साझा की हैं।
इसके कैप्शन में उन्होंने 'बोलो महादेव महाराज की जय।' इससे पहले रवीना ने ग्रुशनेश्वर मंदिर और त्र्यंबकेश्वर मंदिर पहुंची थीं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए तस्वीर
#RaveenaTandon and her daughter #RashaThadani visit a temple! ✨ pic.twitter.com/G93QUbZt3w
— Filmfare (@filmfare) May 6, 2024
रवीना
'वेलकम टू द जंगल' में नजर आएंगी रवीना
रवीना को आखिरी बार सतीश कौशिक के साथ फिल्म 'पटना शुक्ला' में देखा गया था, जिसमें उनकी अदाकारी की खूब प्रशंसा हुई।
यह फिल्म 29 मार्च 2024 को डिज्नी+ हॉटस्टार पर रिलीज हुई थी। विवेक बुड़ाकोटी और राजेंद्र तिवारी ने इस फिल्म का निर्देशन किया है।
अब रवीना फिल्म 'वेलकम टू द जंगल' में नजर आएंगी।
इस फिल्म में अक्षय कुमार, संजय दत्त, सुनील शेट्टी, अरशद वारसी, तुषार कपूर, श्रेयस तलपड़े, परेश रावल और दिशा पटानी भी नजर आएंगे।