रवीना टंडन पद्मश्री मिलने के बाद हुईं ट्रोल्स का शिकार, बोलीं- उन्हें बस ग्लैमर दिखता है
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन को 5 अप्रैल को भारतीय सिनेमा और परोपकारी कार्यों में उनके योगदान के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा भारत के चौथे सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार पद्मश्री से सम्मानित किया गया था।
रवीना ने इस सम्मान को पाने के बाद अपनी खुशी का इजहार करते हुए इसे अपनी जिंदगी का सबसे गौरवपूर्ण क्षण बताया।
हाल ही में अभिनेत्री ने पद्मश्री मिलने पर सवाल उठाने और उन्हें ट्रोल करने वालों को लेकर कहा कि वह केवल ग्लैमर देखते हैं।
बयान
पद्मश्री से सम्मानित होकर बेहद खुश हैं रवीना
मिड-डे से बातचीत के दौरान रवीना ने उस पल के बारे में बात की, जब उन्हें पद्मश्री से सम्मानित किया गया।
उन्होंने कहा, "मेरे परिवार की उपस्थिति में पद्मश्री प्राप्त करना सबसे अच्छा क्षण था। जब मैंने इसे प्राप्त किया और अपने पति और बच्चों के खिलखिलाते चेहरों को देखा तो मुझे लगा कि जिंदगी का सब कुछ सार्थक रहा है।"
रवीना इस कार्यक्रम में बेटी राशा थडानी, बेटे रणबीर थडानी और पति अनिल थडानी के साथ पहुंची थीं।
बयान
समाज में बदलाव लाने वाली फिल्मों में काम करना पसंद- रवीना
रवीना ने भारतीय सिनेमा में अपने योगदान के बारे में बात करते हुए कहा, "मैंने उन मुद्दों पर फिल्में की हैं, जिन्हें मैं दृढ़ता से महसूस करती थी। निर्भया मामले ने मुझे झकझोर दिया था कि मैं मातृ करना चाहती थी। चाहे वह दमन हो या जागो, इन फिल्मों में महिलाओं के खिलाफ हिंसा और महिला सशक्तिकरण दिखाया है।"
उन्होंने कहा, "मुझे कमर्शियल सिनेमा पसंद है, लेकिन मैं ऐसी परियोजनाओं पर भी ध्यान देती हूं, जो समाज में बदलाव लाए।"
फटकार
ट्रोल्स सिर्फ ग्लैमर देखते हैं- रवीना
रवीना ने पद्मश्री मिलने पर सवाल उठाने और ट्रोल करने वालों पर भी प्रतिक्रिया दी, जिनका कहना है कि वह इसकी हकदार नहीं थीं।
उन्होंने कहा, "मैं उन्हें कोई महत्व नहीं देना चाहती क्योंकि उनका अपना एजेंडा है। कुछ लोगों की टिप्पणियां, जिनके 20 फॉलोअर्स हैं और मैंने जो काम किया है उसे उन्होंने नहीं देखा है तो इससे मेरा काम कम नहीं होगा।"
उन्होंने कहा, "ट्रोल्स को सिर्फ ग्लैमर दिखता है, वे हमारी मेहनत नहीं देखते।"
वर्कफ्रंट
ऐसा रहा है रवीना का फिल्मी सफर
रवीना ने 1991 में फिल्म 'पत्थर के फूल' से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की थी और इसके लिए उन्हें फिल्मफेयर पुरस्कार भी मिला था।
इसके बाद वह 'अंदाज अपना अपना', 'शूल', 'सत्ता', 'मातृ' और कई बेहतरीन फिल्मों का हिस्सा बनी हैं, जो सफल साबित हुईं।
अभिनेत्री को हाल ही में 'KGF 2' में देखा गया था, जिसमें यश, संजय दत्त और श्रीनिधि शेट्टी मुख्य भूमिका में थे।
रवीना अब संजय के साथ 'घुड़चढ़ी' में भी नजर आने वाली हैं।