LOADING...
रवीना टंडन को पद्म श्री पुरस्कार मिलने पर बेटी ने जाहिर की खुशी, कही ये बात 
रवीना टंडन को पद्म श्री पुरस्कार मिलने पर बेटी राशा ने जाहिर की खुशी (तस्वीर: इंस्टा/@rashathadani)

रवीना टंडन को पद्म श्री पुरस्कार मिलने पर बेटी ने जाहिर की खुशी, कही ये बात 

Apr 07, 2023
02:52 pm

क्या है खबर?

रवीना टंडन को 5 अप्रैल को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया था, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। अभिनेत्री को भारतीय सिनेमा में उनके योगदान के लिए भारत के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कारों में से एक पद्म श्री से नवाजा गया। अब रवीना की बेटी राशा थडानी ने अपनी मां की उपलब्धि पर खुशी जाहिर की है। उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर रवीना संग अपनी कुछ तस्वीरें साझा कर एक नोट लिखा है।

पोस्ट

यह आपकी जीत है मां- राशा

राशा ने लिखा, 'यह साल आपके लिए अच्छा रहा। आप कहती हैं कि यह सब नाना कर रहे हैं, लेकिन यह आपकी पूरी मेहनत भी है। आप इस सफलता, प्यार और सम्मान की हकदार हैं। मैं गर्व से फूली नहीं समा सकती। यह आपकी जीत है मां। आपकी विनम्रता, अनुग्रह और दयालुता रणबीर और मुझे मेहनत करने और अपना सर्वश्रेष्ठ बनने के लिए प्रेरित करती है। यह देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकती कि आप आगे क्या करती हैं।'

इंस्टाग्राम पोस्ट

यहां देखिए तस्वीरें