Page Loader
रवीना टंडन ने बेटी राशा के साथ किए मल्लिकार्जुन मंदिर के दर्शन, साझा कीं खूबसूरत तस्वीरें 
बेटी राशा के साथ आंध्र प्रदेश के मल्लिकार्जुन मंदिर पहुंचीं रवीना टंडन (तस्वीर: इंस्टाग्राम/officialraveenatandon)

रवीना टंडन ने बेटी राशा के साथ किए मल्लिकार्जुन मंदिर के दर्शन, साझा कीं खूबसूरत तस्वीरें 

Nov 28, 2024
02:28 pm

क्या है खबर?

अभिनेत्री रवीना टंडन ने हाल ही में अपनी बेटी राशा थडानी के साथ आंध्र प्रदेश के श्रीशैलम में मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग मंदिर के दर्शन किए। रवीना ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर अपनी दिव्य यात्रा की कई तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें वह अपनी बेटी के साथ नजर आ रही हैं। इसके साथ अभिनेत्री ने एक वीडियो भी साझा किया है, जो खूब वायरल हो रहा है। रवीना ने बताया कि यह उनका 11वां ज्योतिर्लिंग था और राशा का 10वां।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए तस्वीरें

अभिनय

बॉलीवुड में कदम रख रहीं राशा 

काम के मोर्चे पर बात करें तो राशा अभिनय की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं। पिछले कुछ समय से वह अपनी पहली फिल्म 'आजाद' को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। इस फिल्म में राशा की जोड़ी अजय देवगन के भांजे अमन देवगन के साथ बनी है। यह फिल्म अगले साल जनवरी में सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। उधर, रवीना 'वेलकम टू द जंगल' और 'जॉली LLB 3' जैसी फिल्मों में नजर आएंगी।