सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद पड़ोसी करिश्मा तन्ना ने कहा- ये चेतावनी है
क्या है खबर?
अभिनेता सैफ अली खान के घर में घुसकर एक हमलावर ने उन पर चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गए, उन्हें इलाज के लिए लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह घटना उनके बांद्रा स्थित आवास पर रात करीब ढाई बजे घटी।
हाल ही में इस पर अभिनेत्री करिश्मा तन्ना ने नाराजगी जाहिर की। दरअसल, करिश्मा, सैफ के पड़ोस वाली बिल्डिंग में रहती हैं।
उन्होंने क्या कहा, आइए जानते हैं।
बयान
मैं खुद पिछले 1 साल से सुरक्षा बढाने की मांग कर रही- करिश्मा
करिश्मा ने टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा, "अभी मैं जब आपसे बात कर रही हूं तो बाहर एक अजीब दृश्य है। नीचे कई पुलिसवाले और मीडिया है। ये पूरी घटना बांद्रा में खड़ी इमारतों और हम सबके लिए एक चेतावनी है। मैं तो अपनी सोसाइटी में काफी समय से सुरक्षा बढ़ाने के लिए कह रही हूं। मुझे यह मांग करते-करते एक साल से ज्यादा हो चुका है। मुझे लगता है कि सुरक्षाकर्मियों को भी अच्छा प्रशिक्ष्ण देने की जरूरत है।"
चिंता
करिश्मा ने जताई चिंता
करिश्मा ने आगे कहा, "मेरे हिसाब से जो भी घर मैं चौकीदार हैं, उन्हें पूरी तरह से प्रशिक्षित होना चाहिए। वे इस तरह की आपात स्थिति से निपटने के लिए सक्षम ही नहीं हैं। अगर कोई चोर घुस जाए तो एक परिवार अपनी सुरक्षा कैसे करेगा? यह सचमुच भयावह है। मुझे उम्मीद है कि लोग इससे सबक लेंगे। ऐसा दिन किसी के भी परिवार को न देखना पड़े। यकीन है कि मेरी बिल्डिंग में भी अब सुरक्षा बढ़ा दी जाएगी।"
गुस्सा
सैफ पर हमले के बाद सितारों में नाराजगी
सैफ पर हुए हमले के बाद कई कलाकारों में मुंबई की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गुस्सा देखने को मिल रहा है।
इसपर सबसे पहले अभिनेत्री पूजा भट्ट की प्रतिक्रिया सामने आई थी। उन्होंने सीधे कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए थे।
जूनियर एनटीआर ने भी कहा था कि हमें बांद्रा की सुरक्षा और बढ़ाने की जरूरत है।
रवीना टंडन ने सोशल मीडिया पर नारागजी जाहिर की और लिखा कि बांद्रा अब सुरक्षित नहीं रहा। यह अपराधियों का ठिकाना बन गया है।
घटना
सैफ पर कब और कैसे हुआ हमला?
सैफ पर उनके घर में घुसकर चाकू से हमला किया गया। उनके मुंबई के खार में बने अपार्टमेंट में बुधवार देर रात करीब ढाई बजे हुई।
हमले में अभिनेता को गले, पीठ, हाथ और सिर समेत 6 जगह चाकू लगा है। घटना के बाद सैफ को रात 3 बजे लीलावती अस्पताल लाया गया, जहां उनकी सर्जरी की गई।
हमलापर सैफ के छोटे बेटे जहांगीर के कमरे में छिपा था। वो फायर एस्केप स्टेयरकेस का इस्तेमाल करके घर में घुसा था।