रवीना टंडन की 'वन फ्राइडे नाइट' का पहला पोस्टर जारी, जानिए कब और कहां होगी रिलीज
बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन ने कुछ दिनों पहले अपनी नई फिल्म 'वन फ्राइडे' का ऐलान किया था। इसमें रवीना के साथ मिलिंद सोमन और विधि चितालिया जैसे कलाकार अभिनय करते नजर आएंगे। अब निर्माताओं ने बुधवार (26 जुलाई) को फिल्म का पहला पोस्टर जारी कर दिया है, जिसमें रवीना और मिलिंद की झलक देखने को मिल रही है। 'वन फ्राइडे नाइट' का निर्देश मनीष गुप्ता द्वारा किया गया है, जबकि यह फिल्म ज्योति देशपांडे द्वारा निर्मित है।
28 जुलाई को रिलीज होगी फिल्म
'वन फ्राइडे नाइट' OTT प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर रिलीज होगी। इसका प्रीमियर 28 जुलाई से होगा। जियो सिनेमा पर अपने आधिकारिक ट्विटर पर फिल्म 'वन फ्राइडे नाइट' का पहला पोस्टर साझा किया है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'प्यार, विश्वासघात और रहस्य। रवीना टंडन, मिलिंद सोमन और विधि चितालिया के त्रिकोण वाले इस रहस्य को उजागर करें।' 'वन फ्राइडे नाइट' की कहानी रमेश रवींद्रनाथ और कमल चोपड़ा ने मिलकर लिखी है।