
रवीना टंडन की नई फिल्म 'वन फ्राइडे नाइट' का ऐलान, टीजर भी आया सामने
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन ने सोमवार को अपनी नई फिल्म का ऐलान कर दिया है, जिसका नाम 'वन फ्राइडे नाइट' रखा गया है।
इसमें रवीना के साथ मिलिंद सोमन और विधि चितालिया जैसे कलाकार अभिनय करते नजर आएंगे।
इसके साथ निर्माताओं ने 'वन फ्राइडे नाइट' का टीजर जारी कर दिया है, जो सस्पेंस और थ्रिल से भरपूर है।
रवीना की 'वन फ्राइडे नाइट' का निर्देश मनीष गुप्ता द्वारा किया जाएगा, जबकि इसका निर्माण ज्योति देशपांडे कर रही हैं।
रवीना
जानिए कब और कहां रिलीज होगी फिल्म
'वन फ्राइडे नाइट' OTT प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर रिलीज होगी। इसका प्रीमियर 28 जुलाई से होगा।
जियो सिनेमा पर अपने आधिकारिक ट्विटर पर 'वन फ्राइडे नाइट' का टीजर साझा किया है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'क्या होता है जब वन फ्राइडे नाइट पर एक रोमांचक समय दुःस्वप्न में बदल जाता है? रवीना टंडन, मिलिंद सोमन और विधि चितालिया अभिनीत रोमांच, प्यार और धोखे की इस कहानी का गवाह बनें।'
इसकी कहानी रमेश रवींद्रनाथ और कमल चोपड़ा ने लिखी है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए ट्वीट
What happens when on #OneFridayNight an exciting time turns into a nightmare?
— JioCinema (@JioCinema) July 24, 2023
Witness this story of thrill, love, and deception starring Raveena Tandon, Milind Soman and Vidhi Chitalia.#OneFridayNight, streaming free July 28 onwards, only on #JioCinema. pic.twitter.com/aVrfWhczKh