
रवीना टंडन ने अपने दौर की दोस्ती को बताया खास, बोलीं- अब वो प्यार नहीं
क्या है खबर?
रवीना टंडन इन दिनों अपनी आगामी वेब सीरीज 'कर्मा कॉलिंग' के लिए सुर्खियों में हैं।
सीरीज में अभिनेत्री 90 के दशक की अभिनेत्री का किरदार निभा रही हैं। वह इसका जमकर प्रचार कर रही हैं।
प्रचार के दौरान अभिनेत्री ने खुलासा किया कि स्टार किड्स होने के कारण कभी-कभी उनके बच्चों के सामने मुश्किल परिस्थितियां आती हैं।
उन्होंने पुराने समय को याद किया और बताया कि कलाकारों को एक-दूसरे के निजी जीवन के बारे में सब कुछ पता होता था।
रवीना
स्टार किड्स को होती है दिक्कत-रवीना
द फिल्म कंपेनियन के इंटरव्यू में जब रवीना से पूछा गया कि क्या उनके बच्चों के दोस्तों को उनके कारण दिक्कत होती है तो उन्होंने कहा, "सच में नहीं। जब बच्चे छोटे थे, तब से उनके दोस्त मेरे आसपास रहे हैं। तो ऐसा नहीं हुआ है, लेकिन कभी-कभार यह बच्चों के लिए दिक्कत खड़ी कर देता है। हर कोई सोचता है कि उनकी जिंदगी में हमेशा मौज-मस्ती है, लेकिन वे इसकी मुश्किलों को नहीं जानते, जिससे हमारे बच्चे गुजरते हैं।"
अभिनेत्री
रवीना ने याद किया स्कूल का किस्सा
अभिनेत्री ने अपने स्कूल के अनुभव को भी याद किया।
उन्होंने कहा, "यह मेरे साथ भी हुआ था। मैं स्कूल में थी और मेरे टीचर ने क्लास में पूछा, तुम्हारे पापा कैसे हैं? तुम्हारे घर कौन-कौन आता है? मैंने नाम बताएं और बाद में बच्चे मेरे खिलाफ हो गए। अरे तुम तो बस यही दिखावा करती हो कि तुम्हारे घर ये आया, वो आया।"
बता दें, रवीना खुद एक स्टार किड हैं। उनके पिता रवि टंडन मशहूर फिल्म निर्माता थे।
इंडस्ट्री
एक-दूसरे के बारे में सब जानते थे कलाकार
रवीना ने उस समय को भी याद किया, जब मोबाइल फोन जीवन का जरूरी हिस्सा नहीं था। उन्होंने कहा कि साथ काम करने वाले लोग एक-दूसरे से बात करते थे और एक-दूसरे के निजी जीवन के बारे में भी जानते थे।
वह बोलीं, "मनोरंजन का कोई दूसरा जरिया नहीं था। कोई फोन नहीं थे, कोई लग्जरी वैन नहीं थीं। जैसे हम कहीं भी शूटिंग कर रहे हों, हमारे पास एक-दूसरे के साथ बैठने के अलावा कोई विकल्प नहीं था।"
90 दशक
खास था वो बंधन
रवीना ने बताया कि 90 के दशक के कलाकारों का बंधन बेहद खास रहा है। इसकी वजह उनका एक-दूसरे के साथ बातें साझा करना था।
उन्होंने कहा, "हम सबकी जिंदगी की कहानियां जानते थे, किसका किसके साथ अफेयर चल रहा है, किसकी पत्नी ने किसे पीटा, हम एक-दूसरे के बारे में सब कुछ जानते थे। वो ऐसा बंधन है, जिसकी शुरुआत 90 के दशक में हुई थी और अगर किसी ने की तो उसका रिश्ता आज भी वैसा ही है।"
दोस्ती
आज भी सम्मान कायम
रवीना बोलीं, "हम सभी दोस्त हैं और हम सभी एक-दूसरे के साथ खड़े हैं। हम एक-दूसरे को प्रोत्साहित करते रहते हैं, चाहे वह माधुरी दीक्षित हो, नीलम, सोनाली बेंद्रे या शिल्पा शेट्टी। सोशल मीडिया पर हम एक-दूसरे के प्रोजेक्ट का प्रचार करते हैं। हम भले ही रोज न मिलें, लेकिन हमारे बीच एक-दूसरे के लिए प्यार और सम्मान जरूर है।"
रवीना के मुताबिक, 90 का दशक अलग ही था और वैसा माहौल आज के दौर में होना थोड़ा मुश्किल है।
जानकारी
90 के दशक में राज करती थीं रवीना
रवीना ने 1991 की फिल्म 'पत्थर के फूल' से अभिनय करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद वह एक बाद एक फिल्मों में अपने अभिनय से छाप छोड़ने में कामयाब रहीं। 1990 के दशक और उसके बाद उन्होंने कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दीं।