रवीना टंडन ने किया नई सीरीज 'कर्मा कॉलिंग' का ऐलान, जानिए कब और कहां होगी रिलीज
क्या है खबर?
रवीना टंडन का नाम उन अभिनेत्रियों में शुमार हैं, जिन्होंने अपनी अदाकारी के साथ दिलकश अदाओं से करोड़ों दर्शकों का दिल जीता है।
अभिनेत्री को आखिरी बार मिलिंद सोमन के साथ इसी साल आई फिल्म 'वन फ्राइडे नाइट' में देखा गया था, जिसमें उनकी अदाकारी को काफी पसंद किया गया।
अब रवीना ने शुक्रवार (15 दिसंबर) को अपनी नई वेब सीरीज 'कर्मा कॉलिंग' का ऐलान कर दिया है।
इसमें नम्रता शेठ भी अहम भूमिका में नजर आएंगी।
रवीना
अगले साल 26 जनवरी को रिलीज होगी सीरीज
वेब सीरीज 'कर्मा कॉलिंग' का दमदार टीजर सामने आ चुका है, जिसमें उनका बेहद अलग अवतार देखने को मिल रहा है।
यह सीरीज OTT प्लेटफॉर्म डिज्नी+ हॉटस्टार पर दस्तक देगी। इसका प्रीमियर अगले साल 26 जनवरी को होगा।
रवीना ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर 'कर्मा कॉलिंग' का टीजर साझा किया है। उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा, 'जैसा काम करोगे वैसा ही फल मिलेगा? कर्मा को बुलाने दो, मैं संभाल लूँगी।'
इसमें वरुण सूद का किरदार भी महत्वपूर्ण होगा।
ट्विटर पोस्ट
रवीना टंडन ने किया वेब सीरीज 'कर्मा कॉलिंग' का ऐलान
What goes around, comes around? Let Karma come calling, she will handle it.#HotstarSpecials #KarmmaCalling , Jan 26th. pic.twitter.com/xalX7kSrSI
— Disney+ Hotstar (@DisneyPlusHS) December 15, 2023