रवीना टंडन के पिता और डायरेक्टर रवि टंडन का निधन, अभिनेत्री ने लिखा इमोशनल नोट
अभिनेत्री रवीना टंडन के पिता और मशहूर निर्देशक रवि टंडन का निधन हो गया है। अपने पिता की खबर से अभिनेत्री बुरी तरह टूट गई हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर इस बुरी खबर को प्रशंसकों के साथ साझा किया है। उनका इमोशनल नोट किसी की भी आंखें नम कर सकता है। सोशल मीडिया पर फैंस उनके पिता को श्रद्धांजलि दे रहे हैं और रवीना का हौसला बढ़ा रहे हैं। आइए जानते हैं रवीना ने अपने पोस्ट में क्या लिखा।
रवीना ने पिता के साथ शेयर कीं तस्वीरें
87 साल के रवि टंडन का निधन 11 फरवरी को दोपहर उनके घर पर हुआ। रवीना ने पिता के साथ चार तस्वीरें शेयर की हैं। इनमें से एक में वह उनके साथ चल रही हैं। दूसरी फोटो रवीना के बचपन की है। इसमें उनके पिता ने उन्हें गोद मे उठाया हुआ है। तीसरी में दोनों साथ में किसी समारोह में बैठे हैं। चौथी में रवीना पिता को पकड़े उन्हें गाल पर किस करते हुए कैमरे को पोज दे रही हैं।
पिता को याद कर भावुक हुईं रवीना
रवीना ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, 'आप हमेशा मेरे साथ चलेंगे पापा। मैं हमेशा आपके जैसी रहूंगी। मैं कभी आपका साथ नहीं छोडूंगी। आपको कभी नहीं जाने दूंगी। लव यू पापा।' रवीना के इस पोस्ट पर कई सेलेब्स ने कमेंट पर अपनी संवेदनाएं दी हैं। नीलम कोठारी ने कमेंट किया, 'तुम्हें दिल से मेरी संवेदनाएं। जूही चावला ने लिखा, 'आपको और आपके परिवार को दिल से संवेदना रवीना। उनकी आत्मा को शांति मिले।'
रवीना का पोस्ट
बीते साल रवीना ने मनाया था पिता का जन्मदिन
पिछले साल रवीना ने अपने पिता का जन्मदिन धूमधाम से मनाया था। इसकी झलक भी उन्होंने सोशल मीडिया पर दिखाई थी। रवीना ने इंस्टाग्राम पर बर्थडे सेलिब्रेशन की कई तस्वीरें और वीडियो शेयर किए थे। उन्होंने अपने पिता संग ली गईं कुछ अनदेखी तस्वीरें भी फैंस के साथ शेयर की थीं, जिन्हें पोस्ट कर उन्होंने लिखा था, 'मेरा पहला प्यार, मेरे हीरो और मेरी प्रेरणा। आपसे बढ़कर कोई नहीं पापा। आप ऐसे ही हमेशा रॉक करते रहें। हैप्पी बर्थडे पापा।'
बॉलीवुड में किसी परिचय के मोहताज नहीं रवि टंडन
अभिनेता संजीव कुमार के करीबी मित्रों में शामिल रहे रवि टंडन ने फिल्म निर्देशक आर के नय्यर के सहायक के रूप में काम शुरू किया था। फिल्म 'लव इन शिमला' और 'ये रास्ते हैं प्यार के' में फिल्म निर्देशन की बारीकियां सीखने के बाद रवि टंडन ने बतौर निर्देशक अपनी पहली फिल्म 'अनहोनी' बनाई। अमिताभ बच्चन को लेकर उन्होंने 'मजबूर' और 'खुद्दार' जैसी हिट फिल्में बनाईं। 'नजराना' और 'खेल खेल में' भी रवि टंडन की सफल फिल्मों में शामिल हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
रवि टंडन का जन्म 17 फरवरी, 1935 को आगरा के एक पंजाबी परिवार में हुआ था। उन्होंने वीना टंडन से शादी की थी। इसके बाद उनके घर में राजीव और रवीना का जन्म हुआ। रवीना का नाम रवि और वीना को मिलाकर रखा गया था।