रवीना टंडन ने जताई अक्षय के साथ फिर काम करने की चाहत, जानिए क्या कहा
क्या है खबर?
90 के दशक में भारतीय सिनेमा के दर्शकों का अभिनय और सुंदरता से दिल जीतने वाली रवीना टंडन अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं।
यश अभिनीत 'KGF चैप्टर 2' के साथ धमाल मचाने वाली अभिनेत्री इन दिनों अपनी आगामी वेब सीरीज 'कर्मा कॉलिंग' को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं।
अपनी सीरीज का प्रचार करने के दौरान रवीना ने खुलासा किया कि 90 के दशक के कलाकारों के साथ दोबारा काम करना चाहती हैं।
चलिए जानते हैं क्या बोलीं अभिनेत्री।
काम
अपने करियर से खुश हैं रवीना
ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में रवीना ने कहा कि वह अपने करियर के इस चरण से खुश हैं।
अभिनेत्री से पूछा गया कि वह किस निर्देशक और सह-कलाकार के साथ दोबारा काम करना पसंद करेंगी।
इसके जवाब में रवीना ने बॉलीवुड के बहुत से निर्देशकों और कलाकारों का नाम लिया, जिसमें सबसे चौंकाने वाला नाम अक्षय कुमार का था।
अक्षय के अलावा उन्होंने जहां संजय दत्त का नाम लिया, वहीं गोविंदा के साथ दोबारा काम करने की इच्छा व्यक्त की।
निर्देशक
इन निर्देशकों की फिल्मों में काम करने के लिए उत्साहित रवीना
रवीना ने निर्देशकों में अनीस बज्मी और डेविड धवन का नाम लिया।
रवीना बोलीं, "मैंने प्रशांत नील के साथ काम किया है जो बेहतरीन निर्देशकों में से एक हैं। मैं अनीस के साथ दोबारा काम करना पसंद करूंगी। मैं एक अच्छी कॉमेडी करना पसंद करूंगी जैसे पहले बनाते थे।"
अभिनेत्री ने कहा कि वह अनीस के साथ फिर से एक और फिल्म करना चाहती है और उसी तरह की कॉमेडी फिल्म में काम करना चाहती हैं, जैसा डेविड करते थे।
कलाकार
गोविंदा के साथ फिल्म करने की जरूरत
रवीना ने 90 के दशक के अपने सह-कलाकारों के साथ काम करने का उत्साह व्यक्त किया।
रवीना ने कहा, "मुझे लगता है कि मैं अपने सभी सह-कलाकारों के साथ फिर से काम कर रही हूं। संजय हों या अक्षय , सनील या कोई और, लेकिन मुझे लगता है कि ची ची (गोविंदा) और मुझे एक अच्छी फिल्म पर ध्यान केंद्रित करने और एक साथ काम करने की जरूरत है। नहीं तो मैं सबके साथ फिर से काम कर रहा हूं।"
अक्षय और रवीना
अक्षय से रवीना को मिला था प्यार में धोखा
अक्षय के साथ रवीना का 'वेलकम टू द जंगल' में काम करना बहुत चौकाने वाली बात है क्योंकि दोनों के अतीत को भुलाना मुश्किल है।
दोनों किसी जमाने में बेइंतहा प्यार करते थे। दोनों की सगाई भी हो गई थी, लेकिन अक्षय ने रवीना को धोखा दिया। दोनों के बीच जमकर विवाद हुआ था। यहां तक की रवीना ने अभिनेता पर धोखा देना का आरोप भी लगाया था।
ऐसे में दोनों का साथ काम करना काफी हैरान करने वाला है।
फिल्में
इन फिल्मों में नजर आएंगी रवीना
रवीना जल्द ही वेब सीरीज 'कर्मा कॉलिंग' में दिखाई देंगी। यह सीरीज 26 जनवरी, 2024 को डिज्नी+हॉटस्टार पर रिलीज होगी। इसमें रवीना के साथ नमृता सेठ और रोहित रॉय नजर आएंगे।
फिल्मों की बात करें तो अभिनेत्री 'वेलकम टू द जंगल', 'पटना शुक्ला', 'वन फ्राइडे नाइट' और 'KGF चैप्टर 3' में नजर आएंगी।
'KGF' फ्रेंचाइजी में अभिनेत्री रमिका सेन की भूमिका में नजर आ रही हैं। इसमें उनके अभिनय की जमकर तारीफ हुई थी।