वरुण धवन को फिर मिला पिता डेविड धवन का साथ, जाह्नवी कपूर ने भी मिलाया हाथ
वरुण धवन और जाह्नवी कपूर 2023 में फिल्म 'बवाल' में साथ नजर आए थे, जिसमें दोनों की जोड़ी को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। हाल ही में दोनों सितारों की फिल्म 'दुल्हनिया 3' में जोड़ी बनने अफवाह उड़ी थी तो उनके धर्मा प्रोडक्शंस की फिल्म 'डेडली' में भी साथ आने की खबरें आई थीं। इस सबके बीच अब नई रिपोर्ट्स के अनुसार, दोनों सितारों ने निर्माता-निर्देशक डेविड धवन की फिल्म के लिए हाथ मिला लिया है।
फिल्म की तैयारी में जुटे डेविड
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, बॉलीवुड को कई शानदार कॉमेडी फिल्में देने वाले डेविड एक बार फिर अपने बेटे वरुण के साथ लौटने की तैयारी कर रहे हैं। वह इन दिनों अपनी आगामी फिल्म को लेकर व्यस्त चल रहे हैं, जिसके लिए उन्होंने वरुण के साथ जाह्ववी को कास्ट किया है। हालांकि, यह फिल्म डेविड की किसी पुरानी ब्लॉकबस्टर फिल्म का रीमेक होगी या फिर वह नई कहानी लाएंगे, इसको लेकर अभी जानकारी नहीं मिली है।
पहले भी साथ काम कर चुके हैं डेविड-वरुण
डेविड इससे पहले वरुण के साथ 2014 में फिल्म 'मैं तेरा हीरो' लेकर आए थे, जो 2011 की तेलुगु फिल्म 'कंदिरेगा' का रीमेक थी। इस फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। इसके बाद पिता-बेटे की जोड़ी 2020 में फिल्म 'कुली नंबर 1' के साथ पर्दे पर वापस लौटी, जो उनकी इसी नाम से बनी 1995 की फिल्म का रीमेक थी। हालांकि, यह फिल्म अपना कमाल दिखाने में असफल रही और इसे दर्शकों से नकारात्मक प्रतिक्रियाएं मिलीं।
इस फिल्म में साथ दिखेंगे वरुण-जाह्नवी
वरुण और जाह्नवी फिल्म 'डेडली' का हिस्सा हैं, जिसमें टाइगर श्रॉफ भी शामिल होंगे। कहा जा रहा है कि फिल्म में जाह्नवी की जोड़ी टाइगर के साथ बनेगी तो वरुण खलनायक की भूमिका में होंगे। हालांकि, राज मेहता द्वारा निर्देशित और अनुराग कश्यप द्वारा लिखित इस फिल्म की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। इसके अलावा करण जौहर ने अपनी 'दुल्हनिया' फ्रैंचाइजी की तीसरी किस्त 'दुल्हनिया 3' में वरुण और जाह्नवी की जोड़ी बनने से साफ इनकार किया है।
सितारों की आगामी फिल्में
वरुण इन दिनों एटली की फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसे अभी 'VD18' का नाम दिया गया है। यह फिल्म अगले साल रिलीज होने वाली है। इसके अलावा वह सामंथा रुथ प्रभु के साथ वेब सीरीज 'सिटाडेल' के हिंदी रूपांतरण में दिखाई देंगे। जाह्नवी, राजकुमार राव के साथ फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' और जूनियर एनटीआर के साथ 'देवरा' में दिखेंगी। ये दोनों ही फिल्में इसी साल रिलीज होंगी। साथ ही अभिनेत्री की झोली में फिल्म 'उलझ' भी है।