Page Loader
प्रभास ने बताया राजामौली और प्रशांत नील में क्या है समानता, 'सालार 2' की दी जानकारी
अपनी फिल्मों और प्रशंसकों पर बोले प्रभास (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@actorprabhas)

प्रभास ने बताया राजामौली और प्रशांत नील में क्या है समानता, 'सालार 2' की दी जानकारी

Jan 04, 2024
08:20 pm

क्या है खबर?

प्रभास ने अपनी फिल्म 'बाहुबली' से देशभर में लोकप्रियता पाई थी। एसएस राजामौली की इस फिल्म को भारत की पहली सफल पैन इंडिया फिल्म माना जाता है। इस फिल्म ने उत्तर भारतीय दर्शकों के लिए दक्षिण भारतीय फिल्मों को देखने का नया नजरिया दिया था। इन दिनों प्रभास अपनी फिल्म 'सालार' के लिए चर्चा में हैं। एक बातचीत में उन्होंने इन फिल्मों और अपने करियर पर बात की। उन्होंने प्रशंसकों से मिलने वाले प्यार पर भी अपनी भावनाएं जाहिर कीं।

खबर

राजामौली और प्रशांत नील में क्या है समान?

पिंकविला से बातचीत में प्रभास ने 'बाहुबली' के निर्देशन राजामौली और 'सालार' के निर्देशक प्रशांत नील की समानता बताई। उन्होंने कहा, "राजामौली और प्रशांत नील के साथ काम करना एक बेहतरीन अनुभव था। दोनों ही निर्देशकों में अच्छी कहानी कहने की गजब की दृढ़ता है और फिल्ममेकिंग का परिपक्व दृष्टिकोण है। बाहुबली और सालार दोनों एक-दूसरे से बिल्कुल अलग हैं, लेकिन दोनों को जो जोड़ती है, वो है उनकी भव्यता और उनका रोमांच।"

सालार 2 

तैयार है 'सालार 2' की कहानी 

'सालार' की रिलीज के बाद से ही प्रभास के प्रशंसक इसके दूसरे भाग का इंतजार कर रहे हैं। प्रभास ने इसकी भी जानकारी दी। उन्होंने कहा, "दर्शक दूसरे भाग में और भी रोमांचक कहानी की उम्मीद कर सकते हैं। सीक्वल में सीमाएं और आगे बढ़ गई हैं। इसमें रोमांचक कहानी और किरदारों में नई परत देखने को मिलेगी।" उन्होंने जानकारी दी कि इसकी कहानी तैयार हो चुकी है और अब शूटिंग की योजना बन रही है।

प्रशंसक

प्रशंसकों के प्यार से भावुक हुए प्रभास

अपने करियर में प्रभास को प्रशंसकों से बेशुमार प्यार मिला है। उन्होंने कहा, "प्रशंसकों से मिलने वाला निस्वार्थ प्यार दिल छूने वाला है। मैं इसे शब्दों में बयां नहीं कर सकता कि मेरे लिए इसके क्या मायने हैं। मुझे भरोसा है कि वे मेरी भावनाएं समझते होंगे। उनका साथ मुझे अपनी सीमाओं से बाहर निकलने और नए प्रयोग करने के लिए प्रेरित करता है। यह संबंध पर्दे से परे है और मैं उनका कृतज्ञ हूं।"

फिल्में 

इन फिल्मों से देशभर में लोकप्रिय हुए प्रभास

प्रभास ने 2002 में 'ईश्वर' से अपने फिल्मी सफर की शुरुआत की थी। दक्षिण भारत में उनकी शानदार लोकप्रियता थी, जो 'बाहुबली' के बाद देशभर में फैल गई। उनकी पैन इंडिया फिल्में 'बाहुबली', 'साहो', 'राधे श्याम', 'आदिपुरुष' और 'सालार' ने देशभर के प्रशंसकों के बीच सुर्खियां बटोरी थीं। अब वह 'कल्कि 2898 AD' में हिंदी के दर्शकों से रूबरू होंगे। इस फिल्म में दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।