रवीना टंडन ने बेटी राशा के बॉलीवुड डेब्यू पर कहा- बेटी खुद चुनेंगी अपना करियर
रवीना टंडन को बॉलीवुड में किसी परिचय की जरूरत नहीं है। उन्होंने अपने ग्लैमर और अंदाज से अपनी खुद की अलग छवि बनाई है। शादी करने के बाद रवीना की सक्रियता फिल्मों में कम हो गई। रवीना के कुल चार बच्चे हैं और फैंस को इस बात का बेसब्री से इंतजार है कि उनके बच्चे कब बॉलीवुड में कदम रखेंगे। अब एक इंटरव्यू में उन्होंने अपनी सगी बेटी राशा के बॉलीवुड डेब्यू को लेकर अहम बात कही है।
करियर चुनने के लिए राशा को पूरी आजादी देंगी रवीना
पीपिंगमून को दिए इंटरव्यू में अभिनेत्री रवीना ने कहा कि उनकी 16 वर्षीया बेटी राशा बॉलीवुड में डेब्यू करेंगी या नहीं, यह उनका खुद का फैसला होगा। उन्होंने आगे कहा कि करियर चुनने के लिए वह राशा को पूरी आजादी देती हैं। रवीना ने बताया, "अपने करियर के बारे में फैसला करना पूरी तरह से उनका निर्णय होगा। मैंने हमेशा उन्हें आजादी दी है और अपने बच्चों को आजादी दूंगी।"
राशा और रणबीर वर्धन ही हैं रवीना के अपने बच्चे
रवीना ने कहा, "मेरी पहली बेटियों के साथ-साथ मेरी बड़ी बेटी राशा और बेटे रणबीर वर्धन को अपना करियर चुनने के लिए पूरी आजादी है।" बता दें कि कुल चार बच्चों में राशा और रणबीर ही रवीना के अपने बच्चे हैं। उन्होंने अपनी शादी से पहले 21 साल की उम्र में पूजा और छाया दोनों अन्य बेटियों को गोद लिया था। ये दोनों रवीना के कजिन की बेटियां हैं, जिनका निधन हो चुका है।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
2004 में रवीना ने बिजनसमैन अनिल थडानी से शादी की थी। इसके बाद राशा का जन्म 2005 में हुआ, जबकि बेटे रणबीर वर्धन 2008 में पैदा लिए थे। उनकी बेटी छाया एयरहोस्टेस हैं, जबकि पूजा एक इवेंट मैनेजर के रूप में काम कर रही हैं।
अपने बच्चों को गाइड करेंगी रवीना
रवीना ने कहा कि वह अपने बच्चों को सही राह दिखाने के लिए गाइड करेंगी। उनका मानना है कि सही और गलत में निर्णय लेने में वह बच्चों की मदद करेंगी। उन्होंने कहा कि अगर उनके बच्चे गलत करते हैं, तो उन्हें अपनी गलतियों से सीख मिलेगी। रवीना को कई मौकों पर अपनी बेटी राशा के साथ देखा गया है। मां-बेटी की केमिस्ट्री को फैंस भी पसंद करते हैं। वह अपनी मां की तरह ही खूबसूरत हैं।
रवीना ने 'अरण्यक' से किया OTT पर डेब्यू
रवीना की पहली वेब सीरीज 'अरण्यक' 10 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है। इसमें उन्हें एक पुलिस वाले की भूमिका में देखा गया है। सीरीज का निर्देशन विनय वैकुल ने किया है। रवीना के फिल्मी करियर की बात करें तो वह 90 के दशक की सदाबहार अदाकारा रही हैं। 'मोहरा', 'दिलवाले', 'लाडला', 'जिद्दी', 'अंदाज अपना अपना', 'शूल', 'दमन' और 'सत्ता' जैसी फिल्मों में उन्होंने अपने अभिनय का जादू बिखेरा है।
बॉलीवुड डेब्यू को लेकर चर्चा में हैं ये स्टारकिड्स
हाल में सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी ने 'तड़प' के साथ बॉलीवुड की फिल्मों में पदापर्ण किया है। संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर भी बॉलीवुड डेब्यू की राह देख रही हैं। वह 'दोनों मिले इस तरह' से फिल्मों में कदम रखेंगी। करण जौहर इस फिल्म का निर्माण कर रहे हैं। शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की डेब्यू की भी चर्चा होती रहती है। इंडस्ट्री में कई स्टारकिड्स अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके हैं।