रतन टाटा अभिनेत्री सिमी ग्रेवाल से करना चाहते थे शादी, क्यों अधूरी रह गई प्रेम कहानी?
क्या है खबर?
उद्योगपति रतन टाटा इस दुनिया में नहीं रहे। उन्होंने 86 की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया है।
रतन टाटा ने भले ही अपनी पेशेवर जिंदगी में खूब बुलंदियों को छुआ, लेकिन उन्होंने निजी जिंदगी में कभी शादी नहीं की।
हालांकि, अभिनेत्री सिमी ग्रेवाल थीं, जिनसे उन्हें इश्क हुआ, लेकिन उनकी मोहब्बत अधूरी रह गई। रतन, सिमी से शादी भी करना चाहते थे, लेकिन वक्त और हालात ने उनके इश्क को शादी की मंजिल तक नहीं पहुंचने दिया।
इजहार-ए-इश्क
सिमी ने कबूला था अपना रिश्ता
ईटाइम्स से सिमी ने कबूला था कि उनका रतन टाटा संग रोमांटिक रिश्ता रहा था। उन्होंने बताया था कि दोनों ने लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट किया था।
सिमी बोली थीं, "रतन और मेरा लंबा रिश्ता रहा है। वह बहुत बढ़िया इंसान हैं। उनकी हाजिर जवाबी कमाल की है। पैसा कभी उनके लिए जरूरी नहीं रहा।"
बता दें कि सिमी और टाटा का प्यार मुकम्मल नहीं हो पाया, लेकिन दोनों का एक-दूसरे के लिए सम्मान कभी कम नहीं हुआ।
खुलासा
...जब सिमी के शो में आए रतन टाटा
रतन टाटा जब सिमी के शो में आए थे तो उन्होंने कई खुलासे किए थे। सिमी ने उनसे पूछा था कि उन्होंने कभी शादी क्यों नहीं की? जवाब में रतन टाटा ने कहा था, "बहुत सारी चीजें हुईं, जिन्होंने मुझे शादी करने से रोक दिया। समय सही नहीं रही और फिर काम में इतना मशगूल हो गया कि वक्त ही नहीं रहा। मैं कई बार शादी करने के नजदीक पहुंचा, लेकिन बात नहीं बनी।"
दिल की बात
4 बार प्यार में पड़े रतन टाटा
रतन टाटा ने बताया कि उन्हें 4 बार प्यार हुआ था और बात शादी तक भी पहुंची थी, लेकिन किसी न किसी वजह से बात बिगड़ गई।
वह बोले थे, ष्कई बार मुझे पत्नी या परिवार न होने के कारण अकेलापन महसूस होता है। कभी-कभार मैं इसके लिए तरसता हूं। हालांकि, फिर इस आजादी का भी आनंद लेता हूं कि मुझे किसी और की भावनाओं या किसी और की चिंताओं के बारे में चिंता करने की जरूरत नहीं है।'
अधूरी मोहब्बत
पहला प्यार रहा अधूरा
अपने पहले प्यार पर रतन टाटा ने बताया था, "मैं लॉस एंजेलिस में था। मुझे प्यार हुआ। मेरी लगभग शादी होने वाली थी, लेकिन उसी समय मैंने वापस भारत जाने का फैसला किया, क्योंकि मेरी दादी बीमार थी और मैं लगभग 7 साल से उनसे दूर था। सोचा कि जिससे मैं शादी करना चाहता हूं, वह मेरे साथ भारत आएगी,लेकिन 1962 के भारत-चीन युद्ध के कारण उसके माता-पिता उसके इस कदम से सहमत नहीं थे और रिश्ता टूट गया।"
श्रद्धाजंलि
सिमी ने रतन टाटा के निधन पर किया ये पोस्ट
सिमी ने अपनी और रतन टाटा की मुस्कुराते हुए एक तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा कर लिखा, 'वो कह रहे हैं तुम चले गए... आपका जाने का गम सहना बेहद मुश्किल है. बहुत मुश्किल...अलविदा मेरे दोस्त।'
बता दें कि सिमी ने जामनगर के महाराजा को भी डेट किया था। इसके अलावा मंसूर अली खान पटौदी के साथ भी उनका रिश्ता खूब चर्चा में रहा।
1970 में उन्होंने बिजनेसमैन रवि मोहन से शादी की लेकिन 1979 में उनका तलाक हो गया।
ट्विटर पोस्ट
सिमी ग्रेवाल का पोस्ट
They say you have gone ..
— Simi_Garewal (@Simi_Garewal) October 9, 2024
It's too hard to bear your loss..too hard.. Farewell my friend..#RatanTata pic.twitter.com/FTC4wzkFoV
जानकारी
पद्म विभूषण से सम्मानित थे रतन टाटा
रतन टाटा, टाटा समूह के संस्थापक जमशेदजी टाटा के परपोते थे। वह 1990 से 2012 तक समूह के अध्यक्ष थे। उनके कार्यकाल में समूह ने कई मुकाम हासिल किए। 2008 में केंद्र सरकार ने रतन टाटा को 'पद्म विभूषण' से सम्मानित किया था।