
बिग बॉस 16: शो से सिमी ग्रेवाल की टीवी पर वापसी, पूछेंगी मजेदार सवाल
क्या है खबर?
'बिग बॉस 16' में इन दिनों फैमिली वीक चल रहा है, जिसमें प्रतियोगियों के परिवारवाले घर में दस्तक दे रहे हैं और खूब धमाल हो रहा है। बीते एपिसोड में टीना दत्ता और शालीन भनोट की मां ने एंट्री ली थी।
आने वाले एपिसोड में सुंबुल तौकीर खान के बड़े पापा और सौंदर्या शर्मा की मां शामिल होंगी।
इसी के साथ शो में आएंगी जानी-मानी टीवी अभिनेत्री सिमी ग्रेवाल, जो एक-एक करके हर प्रतियोगी से सवाल पूछेंगी।
सवाल
सिमी ने सबसे पहले पूछा प्रियंका से सवाल
शो के हालिया प्रोमो में सिमी अपने यादगार टॉक शो के स्टाइल में बिग बॉस के घर में एंट्री करती हैं। उन्होंने इसके जरिए सालों बाद टीवी पर अपनी वापसी की है।
बैकग्राउंड में बिग बॉस कहते हैं, "सालों बाद सिमी लाई हैं, बातों की वही यादगार चमक।"
सिमी पहला सवाल प्रियंका चाहर चौधरी से पूछती हैं कि उनके सामने दो प्लेट हैं, वह किसे चुनेंगी? एक कामयाबी की और दूसरी प्यार की। प्रियंका प्यार वाली प्लेट चुनती हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए प्रोमो
#BiggBoss16 : Tomorrow's Episode Promo pic.twitter.com/fgZ82vpTV2
— BiggBoss24x7 (@BiggBoss24x7) January 11, 2023
जवाब
शालीन के जवाब से दुखी हुईं टीना
आगे सिमी, शालीन भनोट से सवाल पूछती हैं। वह कहती हैं, "शालीन अगर आपके सामने दो प्लेट हैं, एक में टीना और दूसरे में चिकन।" शालीन सवाल पूरा होने से पहले ही कहते हैं, "मैम मैं दूसरी प्लेट चुनूंगा चाहे फिर उसमें कुछ भी हो।"
फिर सिमी कहती हैं, "टीना को नहीं चुनेंगे।" इस पर शालीन ने कहा, "नहीं।"
यह सुनकर सभी घरवालें हंस पड़ते हैं, वहीं टीना काफी उदास हो जाती हैं।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
अभिनेत्री और होस्ट सिमी को दो फिल्मफेयर पुरस्कार और एक ITA अवॉर्ड मिल चुका है। उन्हें उनके मशहूर टॉक शो 'रेंडेजवस विद सिमी ग्रेवाल' के लिए जाना जाता है। सिमी आखिरी बार 2011 में टॉक शो 'सिमी सलेक्ट्स इंडियाज मोस्ट डिजायरेबल' में दिखी थीं।
सच्चाई
शालीन की मां ने टीना को बताया फेक
बीते एपिसोड में शालीन और टीना की मां घर में पहुंची थीं। दोनों ने अपने बच्चों को एक-दूसरे से दूर रहने की सलाह दी।
शालीन की मां ने बेटे को बताया कि टीना फेक हैं। वह पीठ पीछे उनकी बुराई करती हैं। वह बस गेम खेल रही हैं। शालीन की मां ने आगे कहा कि टीना हमेशा उनके खिलाफ रही हैं।
दूसरी तरफ टीना की मां ने भी अपनी बेटी को समझाया कि शालीन उनसे कोई प्यार-व्यार नहीं करते।
एंट्री
श्रीजिता के मंगेतर का हुआ गृहप्रवेश
एक प्रोमो में दिखाया गया है कि घर में श्रीजिता डे के मंगेतर माइकल आते हैं। घरवाले उनका गृहप्रवेश कराते हैं। श्रीजिता उन्हें देख उनके गले लग जाती हैं और उन पर खूब प्यार लुटाती हैं।
श्रीजिता ने 2021 में एक तस्वीर शेयर कर अपनी सगाई का ऐलान किया था।
एक प्रोमो में घर में सुंबुल के बड़े पापा की एंट्री होती है, वहीं सौंदर्या शर्मा की मां भी घर में आती हैं, जिनसे मिलकर सौंदर्या भावुक हो जाती हैं।