
रश्मिका मंदाना अपने 29वें जन्मदिन को लेकर उत्साहित, लिखा- इसका जश्न मनाना चाहिए
क्या है खबर?
अभिनेत्री रश्मिका मंदाना की किस्मत के सितारे इस वक्त बुलंदी पर हैं। बीते साल उन्होंने 'पुष्पा 2' में श्रीवल्ली के रूप में ने दर्शकों से खूब प्यार बटोरा।
इस साल वह फिल्म 'छावा' में नजर आईं, जिससे उनकी लोकप्रियता में काफी इजाफा हुआ। इन दिनों रश्मिका फिल्म 'सिकंदर' में नजर आ रही हैं।
अब रश्मिका एक बार फिर अपने नए पोस्ट को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। दरअसल, अभिनेत्री अपने जन्मदिन से पहले सातवें आसमान पर हैं।
पोस्ट
29वां जन्मदिन मनाएंगी रश्मिका
रश्मिका आगामी 5 अप्रैल को अपना 29वां जन्मदिन मनाने वाली हैं। अपने जन्मदिन को लेकर वह काफी उत्साहित हैं।
उन्होंने हाल ही में अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक तस्वीर साझा की है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'मेरे जन्मदिन वाला महीना और मैं बहुत उत्साहित हूं। मैंने हमेशा सुना है कि जैसे-जैसे आप बड़े होते जाते हैं, अपना जन्मदिन मनाने में आपकी दिलचस्पी कम होने लगती है। मेरे मामले में ऐसा नहीं है।'
कैप्शन
रश्मिका ने आगे क्या लिखा?
रश्मिका ने आगे लिखा, 'मैं जितनी बड़ी होती जा रही हूं, उतना ही मैं अपना जन्मदिन मनाने के लिए उत्साहित होती जा रही हूं। मुझे यकीन नहीं हो रहा है कि मैंने एक और साल सेहतमंद, खुशहाल और बहुत खूबसूरत मनाया है। आखिर इसका जश्न मनाया जाना चाहिए।'
बता दें कि 'सिकंदर' में रश्मिका की जोड़ी सलमान खान के साथ बनी है। इस फिल्म ने अब तक 74.5 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार कर लिया है।