रश्मिका मंदाना बोलीं- रणबीर कपूर का साथ मिलना मेरी खुशनसीबी, 'एनिमल पार्क' पर कही ये बात
दक्षिण भारतीय सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री रश्मिका मंदाना अब बॉलीवुड में भी अपने पैर पसार चुकी हैं। अभिनेत्री फिल्म 'एनिमल' में अपने अभिनय से दर्शकों के दिलों में जगह बनाने में सफल रही हैं। सभी ने उनकी और रणबीर कपूर की जोड़ी को पसंद किया। अब हाल ही में, रश्मिका ने रणबीर के साथ काम करने के बारे में बात की। उन्होंने फिल्म के सीक्वल से लेकर नेशनल क्रश का तबका पाने तक के बारे में कई खुलासे किए हैं।
रश्मिका को हुई दृश्य को मिली प्रतिक्रिया से खुशी
पिंकविला के साथ एक बातचीत के दौरान, रश्मिका ने रणबीर के साथ अपने फेस-ऑफ वाले दृश्य की शुरुआती आलोचना और इसके लिए मिली सराहना के बारे में बात की। रश्मिका ने बताया कि इस दृश्य को मिली मिली-जुली समीक्षाओं और प्रतिक्रियाओं के बावजूद वह खुश थीं कि लोग फिल्म और ट्रेलर के बारे में बात कर रहे थे। अभिनेत्री को खुशी हुई कि इस दृश्य में किए गए अभिनय को उनके करियर का अब तक का सबसे अच्छा प्रदर्शन बताया।
रणबीर के साथ काम करना सौभाग्य की बात- रश्मिका
रश्मिका ने रणबीर के साथ काम करने के बारे में कहा कि अभिनेता के साथ जब उन्होंने बातचीत की तब उन्हें अहसास हुआ कि वह एक बहुत अच्छे इंसान हैं। उन्होंने कहा, "ऐसी चीजें थीं जो मैंने अभिनेत्री के रूप में सीखीं और बहुत सारे सवाल थे, जो मैं उनसे पूछती थी, क्योंकि मैं बहुत चीजें जानना चाहती थी। वह मेरे पास बैठकर मुझे समझाते थे। मैं खुश हूं और उनके साथ काम करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है।"
'एनिमल पार्क' पर काम शुरू होने में लगेगा समय
'एनिमल' बॉक्स ऑफिस पर पिछले साल छप्परफाड़ कमाई करने वाली फिल्मों में शामिल है। फिल्म के रिलीज होते ही इसके दूसरा भाग 'एनिमल पार्क' की चर्चा शुरू हो गई थी। रश्मिका से पूछा गया कि क्या उन्होंने निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा के साथ इस बारे में कोई चर्चा की है? इस पर अभिनेत्री बोलीं, "इस समय निर्देशक एनिमल पार्क नहीं, अपनी अगली फिल्म 'स्पिरिट' पर काम कर रहे हैं। हालांकि, वह 'एनिमल पार्क' से धमाका करने वाले हैं।"
दर्शकों से बन गया है रश्मिका का रिश्ता
बॉलीवुड आने से बहुत पहले ही रश्मिका को नेशनल क्रश का तबका मिल गया था। वह बोलीं, "जरूरी बात है कि यह दर्शकों का प्यार है, क्योंकि मुझे नहीं लगता कि बहुत से लोगों को यह मिलता है। मैं बहुत कम लोगों में से एक हूं। हमारे बीच एक रिश्ता बन गया है। मैं इसके लिए आभारी हूं, इसलिए आज जब वे मुझे नेशनल क्रश कहते हैं तो ऐसा लगता है जैसे इसका एक इतिहास है। मैं बहुत खुश हूं।"
'एनिमल' का कारोबार
सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, रणबीर, रश्मिका अभिनीत 'एनिमल' अभी तक 633.25 करोड़ रुपये का कारोबार कर चुकी है। फिल्म में रणबीर और रश्मिका के अलावा तृप्ति डिमरी के अभिनय की भी जमकर तारीफ की गई। यह फिल्म 1 दिसंबर को रिलीज हुई थी।