
फिल्म 'पुष्पा' में कुछ इस अंदाज में नजर आएंगी रश्मिका मंदाना, सामने आया फर्स्ट लुक
क्या है खबर?
साउथ की मशहूर अभिनेत्री रश्मिका मंदाना काफी समय से सुर्खियों में हैं। साउथ के बाद वह बॉलीवुड में भी धमाका करने वाली हैं।
'पुष्पा' रश्मिका की आगामी बहुचर्चित फिल्मों में शुमार है। इस फिल्म में वह साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के साथ नजर आएंगी। अब फिल्म से रश्मिका का फर्स्ट लुक सामने आ गया है, जिसके बाद इसे लेकर दर्शकों की उत्सकुता और बढ़ गई है।
आइए देखते हैं फिल्म में किस अंदाज में नजर आने वाली हैं रश्मिका।
लुक
रश्मिका का लुक कर रहा प्रभावित
'पुष्पा' की रिलीज की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, फिल्म का प्रमोशन भी रफ्तार पकड़ रहा है। अब फिल्म की हीरोइन रश्मिका मंदाना के किरदार की पहली झलक सामने आ गई है, जो काफी असरदार है।
पोस्टर में मंदाना जमीन पर बैठी हुई हैं और खुद को सजाने की तैयारी कर रही हैं। गजरे के फूल रखे हैं और वह ईयर रिंग पहन रही हैं। 'पुष्पा' में रश्मिका के किरदार का नाम श्रीवल्ली है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए रश्मिका का लुक
Our fiercest #PushpaRaj's heart melts at the sight of his love ❤️
— Pushpa (@PushpaMovie) September 29, 2021
Meet @iamRashmika as #Srivalli 😍#SoulmateOfPushpa #PushpaTheRise #ThaggedheLe 🤙@alluarjun @aryasukku @ThisIsDSP @adityamusic @MythriOfficial pic.twitter.com/XTBei2377u
जानकारी
पहली बार अल्लू अर्जुन के साथ पर्दे पर नजर आएंगी रश्मिका
बात करें फिल्म 'पुष्पा' की तो आंध्र की पहाड़ियों में लाल चंदन की तस्करी और इसके लिए चल रही सांठ-गांठ की कहानी दिखाती है।
फिल्म के जरिए अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना पहली बार साथ आ रहे हैं। रश्मिका की यह पहली फिल्म है, जो सीधे हिंदी दर्शकों के बीच भी पहुंचेगी।
सुकुमार इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं। इसे दो भागों में रिलीज किया जाएगा। क्रिसमस पर पहला भाग 'पुष्पा-द राइज' रिलीज हो रहा है।
भिड़ंत
बॉक्स ऑफिस पर फिल्म '83' से होगी 'पुष्पा' की टक्कर
क्रिसमस पर 'पुष्पा' आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' से टकराने वाली थी, लेकिन अब आमिर की फिल्म अगले साल रिलीज होगी। अब 'पुष्पा' की टक्कर '83' से होगी।
दरअसल, भारतीय क्रिकेट टीम की पहली विश्व कप जीत पर बनी यह फिल्म क्रिसमस पर आ रही है। हाल ही में '83' की क्रिसमस रिलीज का ऐलान हुआ है।
मूल रूप से तेलुगु भाषा में बनी 'पुष्पा' तमिल, मलयालम और कन्नड़ के साथ हिंदी में रिलीज की जा रही है।
फिल्में
इन दो हिंदी फिल्मों में नजर आएंगी रश्मिका
बात करें रश्मिका मंदाना की तो ना सिर्फ साउथ, बल्कि बॉलीवुड में भी उनकी अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग हैं। रश्मिका बॉलीवुड में भी अपना सिक्का जमाने के लिए तैयार हैं। वह एक नहीं, बल्कि दो हिंदी फिल्मों में अपनी मौजूदगी दर्ज कराने वाली हैं।
एक तो है सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ उनकी फिल्म मिशन मजनू, जिसके जरिए वह बॉलीवुड में कदम रख रही हैं और दूसरी है फिल्म a'गुडबॉय', जिसमें उन्हें अमिताभ बच्चन के साथ काम करने का मौका मिला है।