साउथ की लोकप्रिय अभिनेत्री रश्मिका मंदाना को मिली दूसरी बॉलीवुड फिल्म!
लगता है साउथ की जानी-मानी अभिनेत्री रश्मिका मंदाना अब बॉलीवुड में भी अपना सिक्का जमाने के लिए तैयार हैं। तभी तो उनकी पहली हिंदी फिल्म अभी रिलीज नहीं हुई कि उन्होंने दूसरी बॉलीवुड फिल्म साइन कर ली है। हालांकि, इस खबर की अभी आधिकारिक तौर पर पुष्टि तो नहीं हुई है, पर चर्चा है कि अपनी नई हिंदी फिल्म की शूटिंग के लिए रश्मिका जल्द ही मुंबई आएंगी। आइए जानते हैं अपने नए प्रोजेक्ट का काम कब शुरू करेंगी रश्मिका।
जल्द ही चेन्नई से मुंबई के लिए रवाना होंगी रश्मिका
साउथ के बाद अब बॉलीवुड में रश्मिका को देखने का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। पिंकविला के मुताबिक 'मिशन मजनू' के बाद एक दूसरी हिंदी फिल्म उनके हाथ लग गई है। जल्द ही वह इसकी शूटिंग के लिए मुंबई की ओर रखेंगी। इसे लेकर निर्माताओं के साथ रश्मिका की बातचीत जारी है। हाल ही में उन्होंने लखनऊ में 'मिशन मजनू' का शूटिंग शेड्यूल पूरा किया है। फिलहाल वह चेन्नई में फिल्म 'सुल्तान' की शूटिंग में व्यस्त है।
सिद्धार्थ अभिनीत 'मिशन मजनू' से बॉलीवुड में कदम रख रही हैं रश्मिका
नेशनल क्रश के तौर पर मशहूर हुईं रश्मिका की पहली बॉलीवुड फिल्म 'मिशन मजनू' है। इसमें वह अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ इश्क फरमाती नजर आएंगी। वह इस फिल्म में एक रॉ एजेंट की भूमिका निभा रही हैं, जो पाकिस्तान में एक सीक्रेट मिशन को अंजाम देती है। इस महीने की शुरुआत में रश्मिका ने खुद सोशल मीडिया पर बताया था कि 'मिशन मजनू' की शूटिंग शुरू हो गई है। यह जासूसी थ्रिलर फिल्म सच्ची घटनाओं पर आधारित है।
यहां देखिए रश्मिका का पोस्ट
इन फिल्मों में भी नजर आने वाली हैं रश्मिका
रश्मिका इन दिनों फिल्म 'सुल्तान' की शूटिंग कर रही हैं। बक्कियराज कन्नन के निर्देशन में बन रही यह फिल्म 2 अप्रैल को रिलीज होने वाली है। दूसरी तरफ वह अभिनेता अल्लू अर्जुन के साथ फिल्म 'पुष्पा' को लेकर सुर्खियों में हैं। सुकुमार के निर्देशन में बनी इस फिल्म की शूटिंग बड़े स्तर पर चल रही है। यह 13 अगस्त को रिलीज होगी। रश्मिका साउथ के एक्टर शरवानंद के साथ फिल्म 'आदवल्लू मीकु जोहारलु' में भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगी।
जूनियर NTR के साथ भी बन सकती है रश्मिका की जोड़ी
रश्मिका की जोड़ी साउथ के सुपरस्टार जूनियर NTR के साथ भी बन सकती है। दरअसल, हाल ही में उन्होंने फिल्म के निर्देशक त्रिविक्रम श्रीनिवास से गुपचुप मुलाकात की है। श्रीनिवास के हैदराबाद स्थित दफ्तर से बाहर निकलते हुए रश्मिका की तस्वीरें सामने आने के बाद से इस खबर को और तूल मिला है। श्रीनिवास फिल्म में जूनियर NTR के लिए काफी समय से हीरोइन की तलाश कर रहे थे, जो अब रश्मिका पर खत्म होती नजर आ रही है।