
आमिर खान अभिनीत फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' की पूरी हुई शूटिंग
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान की फिल्मों का फैंस काफी बेसब्री से इंतजार करते हैं। आमिर किसी भी फिल्म में अपने किरदार में खुद को ढालने के लिए खूब मेहनत करते हैं।
वह काफी समय से अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' को लेकर व्यस्त हैं।
अब जानकारी सामने आ रही है कि आमिर की इस फिल्म की शूटिंग समाप्त हो चुकी है। मेकर्स ने शुक्रवार को इस संबंध में जानकारी शेयर की है।
जानकारी
100 से अधिक स्थानों पर फिल्म को किया गया शूट
'लाल सिंह चड्ढा' को 100 से अधिक स्थानों पर शूट किया गया है। इस फिल्म की शूटिंग पिछले साल शुरू हुई थी। फिल्म की टीम ने शूटिंग पूरी होने के बाद केक काटकर इसका जश्न मनाया है।
निर्माताओं के अनुसार फिल्म की शूटिंग हाल ही में समाप्त हुई है, जिसमें कलाकारों और क्रू ने सेट पर इस पल का जश्न मनाया है।
फिल्म का निर्देशन अद्वैत चंदन कर रहे हैं। फिल्म की कहानी को अतुल कुलकर्णी ने लिखा है।
ट्विटर पोस्ट
अतुल ने सेट से शेयर की तस्वीर
अतुल ने फिल्म के सेट से एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह आमिर के साथ केक काटते हुए नजर आए हैं।
उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' की शूटिंग समाप्त हो गई है।'
फिल्म इसी साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज हो सकती है। बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर भी इस फिल्म में नजर आएंगी। उन्होंने भी कुछ दिन पहले ही फिल्म की शूटिंग पूरी की है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए अतुल का ट्विटर पोस्ट
It’s a film wrap for #LaalSinghChaddha !!#aamirkhan @AndhareAjit pic.twitter.com/P1hWMdI1OZ
— atul kulkarni (@atul_kulkarni) September 17, 2021
बॉलीवुड डेब्यू
साउथ स्टार नागा चैतन्य फिल्म से बॉलीवुड में रखेंगे कदम
मिस्टर परफेक्टनिस्ट माने जाने वाले आमिर ने 'लाल सिंह चड्ढा' को अपना पैशन बना लिया है।
यही वजह है कि ध्यान केंद्रित करने के लिए उन्होंने फिल्म के रिलीज होने तक अपने मोबाइल फोन को स्विच ऑफ रखने का फैसला किया था।
साउथ स्टार नागा चैतन्य इस फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखने वाले हैं। आमिर और करीना के अलावा फिल्म में अभिनेत्री मोना सिंह भी अपनी मौजूदगी दर्ज करवाएंगी।
रीमेक
'फॉरेस्ट गंप' की हिन्दी रीमेक होगी 'लाल सिंह चड्डा'
आमिर की फिल्म 'लाल सिंह चड्डा' में आमिर और करीना मुख्य भूमिकाओं में दिखेंगे। फिल्म में पहली बार आमिर को सिख के किरदार में देखा जाएगा।
इसमें करीना कपूर उनकी पत्नी की भूमिका निभाएंगी। फिल्म में संगीत रचना प्रीतम ने दिया है। इसमें ऐतिहासिक घटनाओं को भी दिखाया जाएगा।
इसमें 1947 के बाद घटित भारत विभाजन का मुद्दा भी उठाया गया है। आमिर की यह फिल्म 1994 में रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्म 'फॉरेस्ट गंप' की हिन्दी रीमेक होगी।