रश्मिका मंदाना फिल्म 'मिशन मजनू' में निभाएंगी नेत्रहीन लड़की की भूमिका, ऐसा होगा किरदार
रश्मिका मंदाना काफी समय से फिल्म 'मिशन मजनू' को लेकर सुर्खियों में हैं और हों भी क्यों ना, यह उनकी दूसरी हिंदी फिल्म जो है। आए दिन इस फिल्म से जुड़ी नई जानकारी सामने आ रही है। अब 'मिशन मजनू' में रश्मिका के किरदार को लेकर खुलासा हुआ है, जिसके बाद फिल्म को लेकर बेशक दर्शकों का उत्साह बढ़ जाएगा। खबर है कि वह इसमें एक नेत्रहीन लड़की की भूमिका निभाने वाली हैं। आइए जानते हैं क्या जानकारी मिली है।
पहली बार करियर में ये भूमिका निभाएंगी रश्मिका
बॉलीवुड हंगामा को एक सूत्र ने बताया कि 'मिशन मजनू' में रश्मिका, सिद्धार्थ मल्होत्रा की प्रेमिका बनी हैं। रश्मिका का किरदार फिल्म में काफी अलग होगा। वह इसमें एक ऐसी लड़की की भूमिका निभा रही हैं, जो देख नहीं सकती। रश्मिका अपने फिल्मी करियर में पहली बार ऐसा कोई किरदार निभाने जा रही हैं। उनका किरदार फिल्म की कहानी का सबसे अहम पहलू है। अपने इस चुनौतीपूर्ण किरदार के साथ इंसाफ करने के लिए रश्मिका ने अच्छी-खासी रिसर्च की थी।
न्यूजबाइट्स प्लस
फिल्म 'दो लफ्जों की कहानी' में काजल अग्रवाल ने नेत्रहीन लड़की की भूमिका निभाई। 'फना' के आधे हिस्से में काजोल ने दिव्यांग लड़की का किरदार निभाया। 'ब्लैक' में रानी मुखर्जी ने तो अमीषा पटेल ने 'हमको तुमसे प्यार है' में नेत्रहीन लड़की की भूमिका निभाई।
फिल्म के जरिए सामने आएगी रॉ एजेंट की कहानी
'मिशन मजनू' की कहानी पाकिस्तान की धरती पर भारत के सबसे महत्वाकांक्षी रॉ ऑपरेशन पर आधारित है। यह फिल्म 1970 के दशक में असली घटनाओं से प्रेरित है। यह फिल्म एक साहसिक जासूसी थ्रिलर होगी। फिल्म देश के ऐसे जांबाज सिपाहियों की कहानी सबके सामने लेकर आएगी, जो देश सेवा में अपनी जान कुर्बान कर देते हैं, लेकिन उनकी कहानियां कभी किसी के सामने नहीं आतीं। फिल्म में रॉ एजेंट बन सिद्धार्थ ऐसी ही कहानी दर्शकों के लिए लेकर आएंगे।
अगले साल 20 जनवरी को रिलीज होगी फिल्म
शांतनु बागची ने फिल्म 'मिशन मजनू' का निर्देशन किया है। रॉनी स्क्रूवाला, अमर बुटाला और गरिमा मेहता ने मिलकर इस फिल्म को बनाया है। सिद्धार्थ-रश्मिका के अलावा कुमुद मिश्रा और शारिब हाशमी भी इसमें अहम भूमिका में दिखेंगे। दो दिन पहले ही इस फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान हुआ है। नेटफ्लिक्स ने फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए अपने ट्वीट में लिखा था, 'एक जांबाज एजेंट की अनसुनी कहानी। 'मिशन मजनू' 20 जनवरी से देखिए केवल नेटफ्लिक्स पर।'
रश्मिका की आने वाली दूसरी फिल्में
रश्मिका, रणबीर कपूर के साथ फिल्म 'एनिमल' में भी नजर आएंगी। यह रश्मिका की तीसरी हिंदी फिल्म होगी। उनकी पहली हिंदी फिल्म 'गुडबाय' थी, जिसमें वह अमिताभ बच्चन के साथ नजर आई थीं। रश्मिका पैन इंडिया फिल्म 'पुष्पा: द रूल' में भी अपनी मौजूदगी नजर आएंगी। इस फिल्म का पहला पार्ट 'पुष्पा: द राइज' में रश्मिका का किरदार श्रीवल्ली लोगों के बीच खूब लोकप्रिय हुआ था। रश्मिका 'वारिसु' नाम की एक तमिल फिल्म में भी काम कर रही हैं।