
रश्मिका मंदाना के मैनेजर ने की थी 80 लाख रुपये की ठगी? अभिनेत्री ने बताया सच
क्या है खबर?
अभिनेत्री रश्मिका मंदाना यूं तो अमूमन अपनी फिल्मों को लेकर सुर्खियों में रहती हैं, लेकिन पिछले कुछ दिनों से वह किसी और वजह से ही चर्चा में रहीं। खबरें थीं कि उन्होंने अपने मैनेजर को नौकरी से निकाल दिया है, जिसके साथ उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी।
इस झगड़े को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे। हालांकि, अभिनेत्री ने इस पर चुप्पी साधी हुई थी। अब आखिरकार रश्मिका ने अपना बयान जारी कर दिया है।
मामला
सबसे पहले जानिए मामला था क्या
कुछ दिनों से खबरें हैं कि रश्मिका के साथ 80 लाख रुपये की हेराफेरी हो गई। इसका इल्जाम उनके मैनेजर पर लगा।
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट में के मुताबिक, करियर की शुरुआत से रश्मिका के एक ही मैनेजर रहे हैं।
बीते दिनों रश्मिका को पता चला कि उनके मैनेजर ने उनके साथ 80 लाख रुपये का हेरफेर किया। रश्मिका नहीं चाहती थीं कि मीडिया में इस बात का बतंगड़ बने, इसलिए उन्होंने चोरी-चुपके मैनेजर को नौकरी से निकाल दिया।
बयान
धोखाधड़ी पर रश्मिका का बयान
रश्मिका और उनके मैनेजर ने एक आधिकारिक बयान जारी कर लिखा कि उनके अलग होने का फैसला सौहार्दपूर्ण है। उनके बीच कोई दुश्मनी नहीं है।
बयान में कहा गया है, 'हमने सौहार्दपूर्ण तरीके से अलग होने का फैसला किया है। इन अफवाहों में कोई सच्चाई नहीं है कि हम कैसे अलग हो रहे हैं। हम पेशेवर हैं और हमने अब से स्वतंत्र रूप से काम करने का फैसला किया है। उम्मीद है अब इन अफवाहों पर विराम लग जाएगा।'
आगामी फिल्में
इन 2 फिल्मों में दिखने वाली हैं रश्मिका
जहां तक रही रश्मिका के करियर की बात तो वो अभी सही दिशा में बढ़ रहा है। जल्द ही वह 2 बड़ी फिल्मों में दिखेंगी। पहली फिल्म है रणबीर कपूर की संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी 'एनिमल' और दूसरी है अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2'।
'एनिमल' इसी साल आनी है, जबकि 'पुष्पा 2' की रिलीज डेट का ऐलान अभी नहीं हुआ है। रश्मिका की 2 बॉलीवुड फिल्में 'गुड बाय' और 'मिशन मजनू' पहले ही रिलीज हो चुकी हैं।
सफरनामा
कन्नड़ फिल्म 'किरिक पार्टी' से रश्मिका ने शुरू किया था अपना करियर
रश्मिका ने अपने करियर की शुरुआत 2016 में आई कन्नड़ फिल्म 'किरिक पार्टी' से की थी। उसके बाद से वह कई कन्नड़, तेलुगु और तमिल फिल्मों में काम कर चुकी हैं।
2022 में उन्होंने अमिताभ बच्चन अभिनीत 'गुड बाय' से बॉलीवुड में अपना करियर शुरू किया था।
आखिरी बार रश्मिका सुपरस्टार थलापति विजय के साथ फिल्म 'वारिसु' में नजर आई थी, जो सुपरहिट थी।
रश्मिका साउथ में बेहद लोकप्रिय हैं। वह 4 SIIMA और 1 फिल्मफेयर पुरस्कार जीत चुकी हैं।