
रश्मि देसाई ने किया कास्टिंग काउच को लेकर खुलासा, नशीला पदार्थ पिलाने की हुई थी कोशिश
क्या है खबर?
छोटे पर्दे की मशहूर अदाकारा रश्मि देसाई अपनी बेहतरीन अदाकारी के दम पर आज हर घर में पहचान हासिल कर चुकी हैं।
पिछले ही दिनों उन्हें 'बिग बॉस 13' के घर में देखा गया था। रश्मि शो में टॉप-4 में अपनी जगह बनाने में सफल रहीं थीं।
शो खत्म होने के बाद भी वह लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं, लेकिन इस बार रश्मि अपने किसी शो को लेकर नहीं, बल्कि निजी जिंदगी की वजह से चर्चा में आई हैं।
खुलासा
ऑडिशन के दौरान नशीला पदार्थ पिलाने की हुई थी कोशिश
हाल ही में पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू के दौरान रश्मि ने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए बताया कि एक बार वह कास्टिंग काउच का शिकार होते-होते बची थीं।
16 साल की उम्र में जब वह एक ऑडिशन के लिए पहुंची तो वहां एक शख्स ने उनकी ड्रिंक में नशीले पदार्थ मिलाकर पिलाने की कोशिश की थी।
हालांकि, उस समय वह बच गई और इसके बाद उनकी मां ने उस शख्स की जमकर पिटाई की।
बयान
पहली बार मिलने पर ही शख्स ने की ऐसी बात
रश्मि ने बताया, "मुझे आज भी याद है उस सूरज नाम के शख्स ने मुझसे कहा था कि अगर मैं कास्टिंग काउच से नहीं गुजरती तो मुझे इंडस्ट्री में कहीं काम नहीं मिलेगा। मैं नहीं जानती कि अब वह कहां होगा।"
उन्होंने आगे बताया, "पहली बार जब वह मिला तो उसने मुझसे मेरी तैयारियों के बारे में पूछा। तब मुझे समझ नहीं आया कि इसका क्या मतलब है। वह पहला इंसान था, जिसने उनका फायदा उठाने का प्रयास किया।"
साजिश
ऑडिशन का बहाना बनाकर बुलाया
रश्मि ने आगे कहा, "एक बार उस शख्स ने मुझे ऑडिशन के लिए बुलाया और मैं बहुत उत्साह से वहां पहुंची। वहां जाकर देखा कि वह शख्स अकेला था और कोई कैमरा भी नहीं था। इसके बाद उसने मेरी ड्रिंक में नशीली दवा मिलाकर मुझे पिलाने की कोशिश की। लेकिन मैंने पीने से मना कर दिया।"
रश्मि आगे बताती हैं कि वहां से निकलकर उन्होंने सब अपनी मां को बताया तो उनकी मां ने उस व्यक्ति को जोरदार थप्पड़ जड़ा।
शुरुआत
13 साल की उम्र से ही शुरू किया था करियर
रश्मि ने इंटरव्यू के दौरान यह भी बताया कि जब वह 13 साल की थी तभी से उन्होंने अपने करियर की शुरुआत कर ली थी। कम उम्र होने के अलावा वह नॉन फिल्मी बैकग्राउंड से भी थीं।
उस समय वह इंडस्ट्री में भी किसी को नहीं जानती थीं। ऐसे में उन्हें अपने करियर को इस मुकाम तक पहुंचाने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ी है।
रश्मि ने 'दिल से दिल तक' और 'उतरन' जैसे शो से काफी लोकप्रियता हासिल की।
निजी जीवन
'बिग बॉस' के घर से बाहर आकर खूब मस्ती कर रही हैं रश्मि
'बिग बॉस 13' के घर कई हफ्ते बिताने के बाद अब रश्मि अपने दोस्तों के साथ खूब पार्टी और मस्ती कर रही हैं। उनकी कई तस्वीरें और वीडियो भी इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं।
इसके अलावा वह आज कल कई इंटरव्यू का भी हिस्सा बन रही हैं। जिसमें वह अपने 'बिग बॉस' के सफर और निजी जिंदगी पर खुलकर बात कर रही हैं।
फिलहाल रश्मि अपने किसी नए प्रोजेक्ट को लेकर चर्चा में नहीं है।