
रान्या राव के पति ने दी तलाक के लिए अर्जी, कहा- मैं परेशानी झेल रहा हूं
क्या है खबर?
कन्नड़ सिनेमा की जानी-मानी अभिनेत्री रान्या राव पिछले कुछ दिनों से लगातार चर्चा में हैं।
दरअसल, 3 मार्च को राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) ने रान्या को बेंगलुरु के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से सोने की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल अभिनेत्री से पूछताछ जारी है।
अब इस बीच रान्या अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में आ गई हैं। दरअसल, अभिनेत्री क पति जतिन हुक्केरी ने तलाक के लिए अर्जी दी है।
खुलासा
मैं दर्द और परेशानी झेल रहा हूं- जतिन
रान्या के पति ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि उन्होंने तलाक के लिए अर्जी दी है।
उन्होंने कहा, "जिस दिन से हमारी शादी हुई है, मैं दर्द और परेशानी झेल रहा हूं। आज मैंने तलाक के लिए अर्जी दाखिल करने का फैसला किया है। हमारी शादी मुश्किलों भरी रही है।"
पिछले कुछ समय से रान्या और जतिन के बीच कुछ समस्याएं चल रही थीं और अब उन्होंने अपनी शादी खत्म करने के लिए कानूनी कदम उठाया है।
जानकारी
कौन हैं जतिन?
जतिन ने 4 महीने पहले ताज वेस्ट एंड में रान्या से शादी रचाई थी, जिसके बाद वे बेंगलुरु के अपस्केल लावेल रोड में एक अपार्टमेंट में रहने लगे। जतिन पेशे से एक आर्किटेक्ट हैं। उन्होंने बेंगलुरु के आरवी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से पढ़ाई की है।
मामला
क्या है सोना तस्करी मामला?
राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) ने रान्या को बेंगलुरु के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से सोने की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। वह दुबई से आ रही थीं।
अभिनेत्री के ऊपर 14.8 किलोग्राम सोना रखने का आरोप है, जिसकी कीमत 12 करोड़ रुपये से अधिक बताई जा रही है।
गिरफ्तारी के बाद DRI ने रान्या के बेंगलुरु स्थित घर पर छापा मारा, जहां से 2.06 करोड़ रुपये के सोने के आभूषण और 2.67 करोड़ रुपये नकद बरामद किए।
परिचय
इन फिल्मों में काम कर चुकी हैं रान्या
रान्या कन्नड़ सिनेमा की जानी-मानी अभिनेत्री। 28 मई, 1993 को कर्नाटक के चिकमगलूर में जन्मीं रान्या पुलिस महानिदेशक रामचंद्र राव की बेटी हैं।
उन्होंने बेंगलुरु के दयानंद सागर कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से पढ़ाई की है। इसके बाद रान्या ने कन्नड़ सिनेमा का रुख किया और 2014 में फिल्म 'माणिक्य' के जरिए अभिनय की दुनिया में कदम रखा।
वह तमिल फिल्म 'वाघा' में भी नजर आ चुकी हैं। इसके अलावा रान्या ने 'पटाखी' और 'मांझा' जैसी फिल्मों में काम किया है।