LOADING...
सोना तस्करी मामला: अदालत में फूट-फूट कर रो पड़ीं रान्या राव, बोलीं- मैं सदमे में हूं 
अदालत में फूट-फूट कर रो पड़ीं रान्या राव

सोना तस्करी मामला: अदालत में फूट-फूट कर रो पड़ीं रान्या राव, बोलीं- मैं सदमे में हूं 

Mar 10, 2025
05:05 pm

क्या है खबर?

कन्नड़ सिनेमा की जानी-मानी अभिनेत्री रान्या राव को 4 मार्च को बेंगलुरु के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से सोने की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। दुबई से आते हुए रान्या के पास से 14 किलो सोना बरामद हुआ था। फिलहाल राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) इस मामले की जांच कर रहा है। आज यानी 10 मार्च को रान्या को बेंगलुरु में एक विशेष अदालत में पेश किया गया, जहां वह अपनी दलील देते हुए फूट-फूटकर रोने लगीं।

बयान

मैं टूट चुकी हैं- रान्या 

अदालत के सामने रान्या ने DRI पर आरोप लगाया कि पूछताछ के दौरान उन्हें प्रताड़ित किया गया। उन्होंने कहा, "मुझे मौखिक रूप से प्रताड़ित किया गया और धमकाया गया। मैं सदमे में हूं और भावनात्मक रूप से टूट गई हूं।" जब 2 दिन पहले रान्या को अदालत में पेश किय गया था तो वह अपने वकील से बात करते हुए भावुक दिखीं। उन्होंने कहा था, "मैं काफी मानसिक आघात से गुजर रही हूं। मैं सो नहीं पा रही हूं।"

मामला

कहां-कहां से की सोने की तस्करी? 

रान्या के ऊपर 14.8 किलोग्राम सोना रखने का आरोप है, जिसकी कीमत 12 करोड़ रुपये है। अभिनेत्री ने पूछताछ के दौरान बताया कि दुबई के साथ उन्होंने यूरोप, अमेरिका और सऊदी अरब जैसे देशों से भी सोने की तस्करी की है। वह हर ट्रिप से करीब 12 लाख रुपये कमाती थीं। जांच में सामने आया था कि रान्या पिछले साल 30 से ज्यादा बार दुबई की यात्रा कर चुकी थीं। पिछले 15 दिनों में वह 4 बार दुबई गई थीं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए वीडियो