रणवीर शौरी को काम तो मिला, लेकिन मुकाम नहीं; बोले- राजनीति से निपटना जो नहीं आता
अभिनेता रणवीर शौरी का नाम भले ही कभी बॉलीवुड के बड़े कलाकारों में शुमार नहीं हुआ, लेकिन उन्होंने अपने शानदार अभिनय से कई बार दर्शकों का दिल जीता है। आजकल वह वेब सीरीज 'सनफ्लावर' के दूसरे सीजन में पुलिस बनकर दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने अपने फिल्मी करियर पर पहली बार खुलकर बात की। इसी के साथ उन्होंने बॉलीवुड पर भी तंज कसा। आइए जानते हैं क्या कुछ बोले रणवीर।
"अभी उस जगह पर नहीं, जहां चुनने की आजादी हो"
फ्री प्रेस जर्नल ने जब रणवीर से उनके सफर पर बात की तो उन्होंने कहा, "मेरी यात्रा बड़े उतार-चढ़ाव से भरी रही है। सबसे पहले तो कोई भीख मांगने वाला होता है, कभी पसंद या नापसंद की बात नहीं कर सकता। ईमानदारी से कहूं तो मैं भी इस लायक नहीं हूं।" उन्होंने कहा, "जब आपको बिलों का भुगतान करना होता है और आपके पास ज्यादा काम नहीं होता है तो आपके पास जो भी आता है, आप वो करते हैं।"
बड़े लोगों के नियंत्रण में है सिनेमाघर- रणवीर
रणवीर से पूछा गया कि क्या उन्हें लगता है कि यह एक अभिनेता के लिए संतोषजनक समय है तो उनका जवाब था, "मुझे लगता है कि OTT प्लेटफॉर्म उद्योग के लिए एक वरदान हैं, क्योंकि थिएटर खचाचख भरे हुए हैं और बड़े लोगों के नियंत्रण में हैं। वह बोले, "लोग मुझे भूल जाते हैं या नजरअंदाज कर देते हैं। 2022 में मैंने बहुत काम किया। 2023 में उतना काम नहीं रहा और मुझे नहीं पता कि 2024 कैसा जाएगा।"
बॉलीवुड में कैसे टिकना है, रणवीर ने बताया
रणवीर कहते हैं, "मैं गड़बड़ियों के बारे में इतना नहीं जानता, लेकिन यह जरूर कह सकता हूं कि बॉलीवुड इंडस्ट्री में बने रहने के लिए केवल प्रतिभा और कड़ी मेहनत की जरूरत नहीं है। किसी को यह जानना होगा कि मार्केटिंग और नेटवर्क कैसे बनाया जाए। मुझे लगता है कि मैं इसमें अच्छा नहीं हूं। मुझे नहीं पता कि राजनीति से कैसे निपटना है।" रणवीर बोले कि वह भाग्यशाली हैं कि उन्हें इंडस्ट्री में अच्छे किरदार मिल पा रहे हैं।
कई फिल्मों में मनवाया अपने अभिनय का लोहा
रणवीर ने 2002 में एक्टिंग की दुनिया का रुख किया। 'प्यार के साइड इफेक्ट्स', 'ट्रैफिक सिग्नल' और 'लक्ष्य' जैसी फिल्मों के बाद पdहली बार माधुरी दीक्षित के साथ फिल्म 'आजा नचले' में उनके काम को खूब सराहा गया। फिर 'अंग्रेजी मीडियम' और 'लूटकेस' जैसी फिल्मों में रणवीर ने अपने काम के लिए जमकर तारीफें बटोरीं। हालांकि, बेहतरीन अदाकारी और लगन के बाद भी रणवीर को इंडस्ट्री में वो नाम और मुकाम नहीं मिल पाया, जिसके वह असल में हकदार हैं।