'अंग्रेजी मीडियम' नहीं थी इरफान खान की आखिरी फिल्म, अभी दो और होनी है रिलीज

बुधवार को अभिनेता इरफान खान के निधन की खबर ने हर किसी को हैरान कर दिया था। अभी लोग उनके दुनिया से जाने की खबर पर यकीन भी नहीं कर पाए थे कि अगले ही दिन गुरुवार को दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर की मौत ने पूरी फिल्म इंडस्ट्री को झकझोर दिया। इरफान की बात करें तो उन्हें आखिरी बार फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' में देखा गया था। हालांकि, आपको बता दें कि यह उनकी आखिरी फिल्म नहीं है।
सभी को इस बात का बेहद दुख है कि वह दोबारा फिर कभी अपने पसंदीदा कलाकार का नया अभिनय नहीं देख पाएंगे, जबकि ऐसा नहीं है। 'अंग्रेजी मीडियम' के बाद इरफान की अभी एक ओर फिल्म ऐसी है जो रिलीज का इंतजार कर रही है। दरअसल, उन्हें जल्द ही हॉलीवुड प्रोजेक्ट 'मंत्रा: सन्स ऑफ स्कॉर्पियन्स' में देखा जाने वाला है। फिल्म में इरफान के अलावा इरानी अभिनेत्री गोल्शिफ्ते फरहानी को भी मुख्य किरदारों में देखा जाएगा।
इस फिल्म में राजस्थान की एक लड़की की कहानी को दिखाया जाएगा, जो अपने गाने सुनाकर लोगों की बीमारियों का इलाज किया करती थी। इसके बाद एक दिन उसे एहसास होता है कि एक शख्स ने उसी की जिंदगी में जहर घोल दिया है। अब वह एक ऐसे गाने की तलाश में अपने सफर पर निकल पड़ती है जो उसे ठीक कर सके। बता दें कि फिल्म में दिग्गज अदाकारा वहीदा रहमान भी अहम किरदार निभाती हुई नजर आएंगी।
इरफान बॉलीवुड फिल्म 'अपनों से बेवफाई' को लेकर भी काफी समय से चर्चा में हैं। फिल्मकार प्रकाश भालेकर के निर्देशन में बनी यह फिल्म इसी साल 2 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक वाली थी, लेकिन लॉकडाउन की वजह से इसकी रिलीज भी रोकनी पड़ी। फिल्म के डायरेक्टर प्रकाश ने कुछ समय पहले एक इंटरव्यू में कहा था कि यह फिल्म दो साल पहले ही तैयार हो गई थी, लेकिन पैसों की कमी के कारण इसे पहले रिलीज नहीं कर पाए।
दूसरी ओर इरफान के अलावा ऋषि कपूर भी अपनी अगली फिल्म 'शर्मा जी नमकीन' को लेकर काफी सुर्खियों में बने हुए थे। इस फिल्म में उन्हें लंबे समय के बाद एक बार फिर से जूही चावला के साथ मुख्य किरदार निभाते हुए देखा जाने वाले था। इसके अलावा वह दीपिका के साथ 'द इंटर्न' में भी नजर आने वाले थे। हालांकि, इन फिल्मों की शूटिंग पूरी होने से पहले ही ऋषि ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया।
ऋषि कपूर और इरफान खान दोनों ही कैंसर से जूझ थे। 2018 में इन्हें कैंसर का पता चला। इसके बाद से ही इरफान और ऋषि विदेशों में रहकर अपना इलाज करवा रहे थे। करीब एक साल तक इलाज करवाने के बाद दोनों ने कुछ समय पहले ही भारत वापसी की थी। इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड में अपना सफर भी फिर से शुरु कर दिया था। ऋषि कपूर को आखिरी बार इमरान हाशमी के साथ फिल्म 'द बॉडी' में देखा गया।