LOADING...
'बिग बॉस OTT 3' के निर्माताओं पर भड़के रणवीर शौरी, बताया कौन था जीत का दावेदार
रणवीर शौरी 'बिग बॉस OTT 3' के निर्माताओं पर भड़के (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@ranvirshorey)

'बिग बॉस OTT 3' के निर्माताओं पर भड़के रणवीर शौरी, बताया कौन था जीत का दावेदार

Aug 04, 2024
01:38 pm

क्या है खबर?

'बिग बॉस OTT 3' का फिनाले 2 अगस्त को हुआ और शो को सना मकबूल के रूप में अपनी विजेता बनीं। एक तरफ जहां सना की जीत से उनके प्रशंसक सातवें आसमान पर हैं, वहीं उनका जीतना शो के प्रतियोगी रहे रणवीर शौरी को रास नहीं आया है। वह खफा हैं कि आखिर सना शो जीत कैसे गईं। हाल ही में रणवीर ने इसे लेकर शो के निर्माताओं पर भी अपनी नाराजगी जाहिर की। आइए जानें क्या कुछ बोले रणवीर।

आरोप

निर्माताओं ने किया पक्षपात- रणवीर

न्यूज 18 से रणवीर ने कहा, "मुझे नहीं लगता कि सना ने घर में ऐसा कुछ भी सकारात्मक किया है। मैं स्वार्थी हू, 'मैं जीतना चाहती हूं या आगे बढ़ना चाहती हूं का जाप करने के अलावा उन्होंने घर या घर के किसी सदस्य पर सकारात्मक प्रभाव नहीं डाला। मैं उन्हें जीत के लिए सबसे योग्य दावेदार नहीं मानता। बिग बॉस ने उनके प्रति कहीं न कहीं नरम रवैया अपनाया। अरमान मलिक या मैं शो के विजेता बन सकता था।"

खरी खरी

सोशल मीडिया फॉलाेइंग के आधार पर मिलती है ट्रॉफी

इससे पहले एक इंटरव्यू में रणवीर ने कहा था, "निर्माता उन्हीं को ट्रॉफी देते हैं, जिनकी सोशल मीडिया पर अच्छी-खासी फैन फॉलाेंइग होती है। अगर सिर्फ सोशल मीडिया फॉलोइंग के आधार पर शो में रहेंगे तो उससे अच्छा ये है कि सबसे ज्यादा फॉलोअर्स वाले प्रतियोगी को सीधे ट्रॉफी दे दो।" बता दें कि शो में सना और रणवीर की बिल्कुल नहीं जमी। हर एपिसोड में दोनों के बीच किसी न किसी चीज को लेकर तू-तू मैं-मैं होती थी।

Advertisement

आहत

सना ने कही थीं कई दिल दुखाने वाली बातें- रणवीेर

रणवीर और सना की अक्सर लड़ाई होती थी। इस पर वह बोले, "उन्होंने कई दिल दुखाने वाली बातें कही थीं। उन्हें इसका करारा जवाब मिला।" यह किसी से नहीं छिपा है कि रणवीर ने शो में इसलिए भाग लिया, क्योंकि इसके अलावा उनके पास कोई और प्रस्ताव नहीं था। उन्होंने 'बिग बॉस' के बाद आगे के करियर पर कहा कि उन्हें फिलहाल नहीं पता कि वह क्या करेंगे, लेकिन रणवीर फिल्म निर्माण, एक्टिंग और संगीत जगत में वापसी चाहते हैं।

Advertisement

जगह

शो के टॉप 5 प्रतियोगियों में शामिल थे रणवीर

रणवीर शो के टॉप 5 प्रतियोगियों में शामिल थे। शहनाज गिल ने भी उनका समर्थन किया था। रणवीर के एलिमिनेशन से उनके प्रशंसकों को तगड़ा झटका लगा था। पहले ही दिन से उन्‍होंने शो में अपनी समझदारी, सादगी और साफगोई से सबका दिल जीत लिया था। उनके अंदर शो जीतने का जज्‍बा भी था। रणवीर ने कहा था कि वह शो में इसलिए आए हैं, क्योंकि उनके पास बाहर काम नहीं है और उन्हें फिलहाल पैसों की बहुत जरूरत है।

Advertisement