Page Loader
'बिग बॉस OTT 3': निर्माताओं ने कृतिका और अरमान के वायरल वीडियो पर जारी किया बयान 
'बिग बॉस OTT 3' के निर्माताओं ने जारी किया बयान (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@kritika_malik)

'बिग बॉस OTT 3': निर्माताओं ने कृतिका और अरमान के वायरल वीडियो पर जारी किया बयान 

Jul 23, 2024
03:16 pm

क्या है खबर?

'बिग बॉस OTT 3' अश्लील कंटेंट के कारण विवादों में घिर गया है। हाल ही में शिवसेना सचिव और प्रवक्ता विधायक डॉ. मनीषा कायंदे ने इस शो के प्रसारण पर प्रतिबंध लगाने की मांग की थी। दरअसल, 18 जुलाई को प्रसारित हुए एक एपिसोड में अरमान मलिक और कृतिका मलिक के कथित अंतरंग पलों में दिखाया गया, जिसके बाद से मामला गरमाया हुआ है। अब अरमान और कृतिका के वायरल वीडियो पर जियो सिनेमा ने आधिकारिक बयान जारी किया है।

बयान

वीडियो के साथ की गई छेड़छाड़

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जियो सिनेमा ने बयान जारी कर इन दावों का खंडन किया है। उन्होंने कहा, "अरमान-कृतिका के इस वीडियो के साथ छेड़छाड़ की गई है। जिसने भी ऐसा किया है, उसके खिलाफ एक्शन लेंगे। हमारे प्लेटफॉर्म पर जो भी शो स्ट्रीम किए जाते हैं वह हर एक कार्यक्रम की गुणवत्ता को सुनिश्चित करने के लिए सही दिशा-निर्देश का पालन किया जाता है। हमारी टीम पता लगा रही है कि यह क्लिप कहां से लीक हुई है।"

बिग बॉस OTT 3

जियो सिनेमा ने वीडियो को बताया फर्जी

जियो सिनेमा ने बयान जारी कर अरमान और कृतिका के वीडियो को फर्जी बताया। उन्होंने कहा, "अरमान-कृतिका की क्लिप के साथ छेड़छाड़ की गई है और ये फर्जी है। हम जियो सिनेमा की अखंडता और हमारे दर्शकों का भरोसा बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस वीडियो को बनाने और उसे वायरल करना, चिंता का विषय है। जल्द कार्रवाई की जाएगी।" बता दें कि 'बिग बॉस OTT 3' का प्रीमियर रात 9 बजे जियो सिनेमा पर होता है।