
रणवीर सिंह ने साझा किया कास्टिंग काउच का किस्सा, प्रोड्यूसर ने पीछे छोड़ दिया था कुत्ता
क्या है खबर?
कास्टिंग काउच बॉलीवुड की चमक-दमक के पीछे का वो कड़वा सच है जो इसकी चमक को रह-रहकर फीका करता रहता है।
समय-समय पर फिल्म और टेलीविजन की कई अभिनेत्रियां कास्टिंग काउच के अपने कड़वे अनुभव साझा कर चुकी हैं।
हालांकि, यह भ्रम है कि इसकी शिकार सिर्फ महिलाएं होती हैं। कई पुरुष कलाकारों ने भी इस काली दुनिया का सामना किया है।
अब रणवीर सिंह ने ऐसा ही एक अनुभव साझा किया है जिससे लोग हैरान हैं।
अपमान
प्रोड्यूसर ने रणवीर के पीछे छोड़ दिया पालतू कुत्ता
हाल ही में रणवीर मारकेश फिल्म फेस्टिवल में सम्मानित किए गए हैं। यहां मीडिया से बातचीत में रणवीर ने अपने संघर्ष के दिनों के बारे में चौंकाने वाली बातें बताईं।
डेडलाइन के अनुसार रणवीर ने एक बताया कि एक बड़े प्रोड्यूसर ने उनके पीछे अपना कुत्ता छोड़ दिया था।
प्रोड्यूसर ने एक प्राइवेट पार्टी में मस्ती के लिए अपना पालतू कुत्ता रणवीर के पीछे छोड़ दिया था जबकि उन्होंने पार्टी में खुद रणवीर को बुलाया था।
बयान
साढ़े तीन साल तक होती रहीं ऐसी घटनाएं
एक अन्य वाकया याद करते हुए रणवीर ने बताया, "एक बार एक व्यक्ति ने मुझे बुलाया और पूछा कि तुम हार्डवर्कर हो या स्मार्टवर्कर। मुझे नहीं लगता कि मैं स्मार्ट हूं तो मैंने जवाब दिया कि मैं हार्डवर्कर हूं। उसने कहा, 'डार्लिंग, स्मार्ट बनो, सेक्सी बनो।' मेरे साथ यह सब करीब साढ़े तीन साल तक होता रहा लेकिन मुझे लगता है कि इन्हीं घटनाओं की वजह से मैं आज मिलने वाले मौकों की कद्र करता हूं।"
सम्मान
मारकेश फिल्म फेस्टिवल में सम्मानित हुए रणवीर
मारकेश फिल्म फेस्टिवल में रणवीर को प्रतिष्ठित एटोल्ट्वो डे-ओर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। इस पुरस्कार को लेते हुए रणवीर बेहद उत्साहित दिखे।
मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा था कि उन्हें भारतीय सिनेमा का हिस्सा होने पर गर्व है। इस पुरस्कार को लेकर वह बेहद गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं क्योंकि उनके आदर्श शाहरुख खान को भी इससे सम्मानित किया गया था।
बता दें इससे पहले यह पुरस्कार अमिताभ बच्चन और शाहरुख को मिला है।
आगामी फिल्में
इन फिल्मों में नजर आएंगे रणवीर
रणवीर की आने वाली फिल्मों की बात करें तो वह जल्द ही रोहित शेट्टी की फिल्म 'सर्कस' में नजर आएंगे। यह फिल्म 23 दिसंबर को रिलीज होगी। इस फिल्म में पूजा हेगड़े और जैकलीन फर्नांडिस भी नजर आएंगी।
रणवीर करण जौहर की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेमकहानी' का भी हिस्सा हैं। इस फिल्म में उनके साथ आलिया भट्ट मुख्य भूमिका में होंगी।
रणवीर के ओम राउत की फिल्म 'शक्तिमान' में होने की भी चर्चा है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
रणवीर ने कम समय में ही अच्छी अंतरराष्ट्रीय लोकप्रियता हासिल की है। हाल ही में उन्हें दोहा में होने वाले फीफा विश्व कप फाइनल मैच के दौरान भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुना गया है। यह मैच 18 दिसंबर को कतर में होगा।