'कल्कि 2898 AD': रणवीर सिंह ने की दीपिका पादुकोण की तारीफ, जानिए क्या कहा
अभिनेता रणवीर सिंह ने बीती रात (2 जून) अपनी पत्नी और अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के साथ उनकी फिल्म 'कल्कि 2898 AD' देखी और उन्हें फिल्म की कहानी और दीपिका समेत तमाम सितारों की अदाकारी खूब पसंद आई। अब रणवीर ने दीपिका, प्रभास, अमिताभ बच्चन और कमल हासन के अभिनय को लेकर अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर एक खास नोट साझा किया है। इसके साथ उन्होंने 'कल्कि 2898 AD' को इस साल सुपरहिट फिल्म बताया है।
दीपिका मैं तुमसे प्यार करता हूं- रणवीर
रणवीर ने लिखा, 'फिल्म 'कल्कि 2898 AD' एक बड़ी सिनेमाई फिल्म है। यही तो है बड़े पर्दे का सिनेमा। भारतीय सिनेमा में सर्वश्रेष्ठ। नाग सर और टीम को बधाई। प्रभास बहुत जबरदस्त भाई। अगर आप मेरे जैसे अमिताभ बच्चन के कट्टर प्रशंसक हैं, तो मेरी तरह आप इसे जरूर देखें। दीपिका, मेरी बेबी तुम अपनी शालीनता और गरिमा से हर पल को ऊपर उठाती हो। ऐसी कविता और ऐसी शक्ति- तुम तुलना से परे हो। मैं तुमसे प्यार करता हूं।"