
रणवीर सिंह की फिल्म 'डॉन 3' को लेकर आया बड़ा अपडेट, क्या है निर्माताओं की योजना?
क्या है खबर?
अभिनेता रणवीर सिंह काफी समय से फिल्म 'धुरंधर' को लेकर चर्चा में हैं, जिसके निर्देशन की कमान आदित्य धर ने संभाली है। उनकी यह फिल्म 5 दिसंबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म से रणवीर की पहली झलक सामने आ चुकी है। 'धुरंधर' के बाद रणवीर फिल्म 'डॉन 3' में नजर आएंगे, जिसके निर्देशक फरहान अख्तर हैं। अब 'डॉन 3' की शूटिंग को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। आइए जानें आखिर निर्माताओं की योजना है क्या।
रिपोर्ट
यूरोप में होगी फिल्म की शूटिंग
पिंकविला की एक रिपोर्ट के अनुसार, सुपरहिट फ्रैंचाइजी 'डॉन' की तीसरी किस्त 'डॉन 3' की शूटिंग अगले साल के शुरुआत में यानी जनवरी, 2026 में शुरू हो जाएगी। यूरोप में इस फिल्म की शूटिंग बड़े स्तर पर की जाएगी। बता दें, रणवीर इस साल सितंबर तक 'धुरंधर' की शूटिंग करने वाले हैं। इसके बाद वह 'डॉन 3' की तैयार में जुटेंगे। उधर, फरहान इन दिनों फिल्म '120 बहादुर' को लेकर चर्चा में हैं। यह फिल्म 21 नवंबर को रिलीज होगी।
डॉन 3
कृति सैनन के साथ बनी है रणवीर की जोड़ी
'डॉन 3' में रणवीर की जोड़ी अभिनेत्री कृति सैनन के साथ बनी है और यह पहला मौका होगा, जब ये दोनों कलाकार पर्दे पर साथ दिखाई देंगे। इससे पहले रणवीर की जोड़ीदार कियारा आडवाणी थीं, लेकिन उन्होंने अपनी गर्भावस्था के कारण इस फिल्म से किनारा कर लिया। खबर है कि 'डॉन 3' में खूंखार खलनायक की भूमिका के लिए विक्रांत मैसी से संपर्क किया है। फिलहाल निर्माताओं ने अभिनेता के नाम पर मुहर नहीं लगाई है।