LOADING...
रणवीर सिंह 3 सेकेंड में 'सर्कस' करने के लिए हो गए थे राजी, खुद किया खुलासा
रणवीर सिंह ने तुरंत 'सर्कस' के लिए भर दी थी हामी (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@ranveersingh)

रणवीर सिंह 3 सेकेंड में 'सर्कस' करने के लिए हो गए थे राजी, खुद किया खुलासा

Dec 26, 2022
03:08 pm

क्या है खबर?

अभिनेता रणवीर सिंह की कॉमेडी एंटरटेनर 'सर्कस' बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी है। रोहित शेट्टी के निर्देशन की इस फिल्म को समीक्षकों ने भी खास तवज्जो नहीं दी। यह फिल्म 23 दिसंबर को सिनेमाघरों में आई है। रणवीर ने हाल में एक इंटरव्यू में बताया कि वे महज तीन सेकेंड में फिल्म 'सर्कस' करने के लिए राजी हो गए थे। इससे जाहिर होता है कि रणवीर को रोहित के विजन पर काफी भरोसा है।

बयान

मुझे फिल्म के लिए जवाब देने में 3 सेकेंड लगे- रणवीर

बॉलीवुड हंगामा को रणवीर ने बताया, "मुझे याद है कि यह लॉकडाउन के एक दोपहर की बात है, जब मैं ट्रेडमिल पर था। इसी दरमियान मुझे एक फोन आया। मैंने कॉल उठाया और रोहित ने पूछा, 'अच्छा सुन, एक पिक्चर करेगा क्या।' फिर मैंने जवाब दिया, 'हां बॉस, करेंगे।' मुझे फिल्म के लिए जवाब देने में 3 सेकेंड लगे।" रोहित की 'सर्कस' ने अपने ओपनिंग वीकेंड में केवल 20.85 करोड़ रुपये कमाए हैं।