रणवीर की '83' लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में दिखाई जाएगी, यहां दिखाने वाली पहली फिल्म बनेगी
रणवीर सिंह की 2021 में आई फिल्म '83' बॉक्स ऑफिस पर अपना कमाल दिखाने में ज्यादा सफल नहीं हो पाई थी, लेकिन इसे दर्शकों और समीक्षकों की ओर से अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी। कबीर खान के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने अब अपने नाम एक उपलब्धि हासिल कर ली है। दरअसल, फिल्म को लंदन में लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में दिखाया जाएगा। क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले प्रतिष्ठित क्रिकेट मैदान में पहली बार कोई फिल्म दिखाई जाएगी।
यह होगी टिकट की कीमत
'83' की लॉर्ड्स में स्क्रीनिंग 15 और 16 जुलाई को सुबह 11 बजे और शाम 4 बजे होगी। इसके टिकट की कीमत वयस्कों के लिए 30 पाउंड (लगभग 3,000 रुपये), 5 से 15 वर्ष के बीच के बच्चों के लिए 5 पाउंड (लगभग 500 रुपये) और वरिष्ठ नागरिकों और छात्रों के लिए 20 पाउंड (लगभग 2,000 रुपये) रखी गई है। इसके अलावा 60 पाउंड (लगभग 6,000 रुपये) में फैमिली पास उपलब्ध है और विकलांग मुफ्त में फिल्म देख सकेंगे।
लॉर्ड्स के प्रबंधन ने किया निर्माताओं से संपर्क
बॉलीवुड हंगामा के साथ बातचीत के दौरान निर्देशक कबीर ने बताया कि लॉर्ड्स में '83' की स्क्रीनिंग करने का विचार निर्माताओं का नहीं था। उन्होंने कहा, "लॉर्ड्स का प्रबंधन हमारे पास आया क्योंकि उन्हें लगा कि 83 एक प्रतिष्ठित फिल्म है, जिसका फाइनल लॉर्ड्स में शूट हुआ था।" उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि आजकल फिल्मों को उन जगहों पर दिखाने का चलन है जहां इसे फिल्माया गया है। जैसे द शौशैंक रिडेंप्शन (1994) की स्क्रीनिंग जेलों में हुई थी।"
ग्राउंड में बैठ कर देख सकेंगे फिल्म
निर्देशक का कहना है कि लॉर्ड्स में '83' देखने का अनुभव काफी मजेदार होगा। उन्होंने कहा, "यह दो दिन की पिकनिक की तरह होगा, जहां भारतीय भोजन भी उपलब्ध होगा।" दिलचस्प बात यह है कि '83' की स्क्रीनिंग के लिए टिकट खरीदने वालों को स्टैंड के बजाय ग्राउंड में बैठने का मौका मिलेगा। उन्होंने कहा, "स्क्रीनिंग को लेकर विचार यह है कि लोगों को ग्राउंड पर कदम रखने दिया जाए। ऐसे में सभी ग्राउंड पर बैठ कर फिल्म देख सकेंगे।"
निर्देशक के साथ कपिल देव लेंगे स्क्रीनिंग में हिस्सा
'83' की कहानी भारत के 1983 विश्व कप जीतने पर आधारित है, जिसमें रणवीर कपिल देव की भूमिका में नजर आए थे। ऐसे में स्क्रीनिंग के दौरान निर्देशक कपिल और फिल्म के एसोसिएट प्रोड्यूसर बलविंदर सिंह संधू के साथ फिल्म देखने के लिए पहुंचेंगे। साथ ही उन्होंने बताया कि रणवीर का स्क्रीनिंग का हिस्सा बनना उनकी तारीखों पर निर्भर करता है। उन्होंने कहा, "स्क्रीनिंग के बाद हम दर्शकों से बातचीत करेंगे और उनके सवालों के जवाब भी देंगे।"
ये सितारे थे फिल्म में शामिल
भारत के 1983 में विश्व कप जीतने के 2023 में 40 साल पूरे हो रहे हैं। भारत ने फाइनल में वेस्टइंडीज को हराया था। इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी, दीपिका पादुकोण, ताहिर राज, एमी विर्क सहित कई सितारे शामिल थे।