Page Loader
रणवीर अल्लाहबादिया ने 'इंडिया गॉट लेटेंट' में दिए बयान पर मांगी माफी, देखिए वीडियो
रणवीर अल्लाहबादिया ने मांगी माफी (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@beerbiceps)

रणवीर अल्लाहबादिया ने 'इंडिया गॉट लेटेंट' में दिए बयान पर मांगी माफी, देखिए वीडियो

Feb 10, 2025
02:57 pm

क्या है खबर?

यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया उर्फ बीयरबाइसेप्स एक बार फिर चर्चा में हैं। वह कानूनी पचड़े में फंस गए हैं। दरअसल, रणवीर हाल ही में समय रैना के शो 'इंडिया गॉट लेटेंट' में पहुंचे, जहां उन्होंने शो में आए एक प्रतियोगी से उसके माता-पिता के बारे में एक अश्लील सवाल पूछा। इस मामले में रणवीर, समय और 'इंडिया गॉट लेटेंट' के आयोजकों के खिलाफ शिकायत दर्ज हो चुकी है। बढ़ते विवाद को देखते हुए अब रणवीर ने प्रशंसकों से माफी मांगी है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए वीडियो

बयान

मुझे माफ करें- रणवीर

रणवीर ने वीडियो साझा करते हुए कहा, 'मुझे वह नहीं कहना चाहिए था, जो मैंने 'इंडिया गॉट लेटेंट' पर कहा था। मुझे माफ करें।' उन्होंने कहा, "मेरी टिप्पणी न केवल अनुचित थी, बल्कि यह मजेदार भी नहीं थी। कॉमेडी मेरी खासियत नहीं है। जो कुछ भी हुआ उसके पीछे कोई संदर्भ या तर्क नहीं देने जा रहा हूं। मैं सिर्फ माफी मांगने आया हूं। मैंने निर्माताओं से वीडियो से असंवेदनशील हिस्से को हटाने के लिए कहा है।"