'इंडियाज गॉट लेटेंट': रणवीर अल्लाहबादिया ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा
क्या है खबर?
जाने-माने यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया की मुश्किलें बढ़ती जी रही हैं। समय रैना के कॉमेडी शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' में अपनी अश्लील टिप्पणी के चलते उन्हें काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है।
रणवीर के खिलाफ अलग-अलग राज्यों में शिकायत दर्ज हैं। माफी मांगने के बावजूद भी यह मामला तूल पकड़ता जा रहा है।
अब रणवीर ने इस मामले में सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है और देशभर में उनके खिलाफ दर्ज FIR को एक साथ जोड़ने की मांग की।
मामला
नहीं थम रहा यह मामला
रणवीर ने 'इंडियाज गॉट लेटेंट' के एक एपिसोड में एक प्रतियोगी से अमर्यादित सवाल पूछा था। उन्होंने कहा था, "क्या आप अपने माता-पिता को जीवन भर हर दिन सेक्स करते देखना पसंद करेंगे या एक बार शामिल होकर इसे हमेशा के लिए बंद कर देंगे।"
रणवीर के इस सवाल पर लोग भड़के हुए हैं।
हालांकि, उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा कर माफी भी मांग ली थी, लेकिन यह विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है।
ट्विटर पोस्ट
सुप्रीम कोर्ट पहुंचे रणवीर
Ranveer Allahbadia controversy | YouTuber Ranveer Allahabadia approaches the Supreme Court to club multiple FIRs lodged against him across India over his recent inappropriate comments.
— ANI (@ANI) February 14, 2025
Advocate Abhinav Chandrachud mentions the matter before the Supreme Court saying that mutiple…