जन्मदिन विशेष: रानी मुखर्जी ही कर सकती थीं इन किरदारों के साथ इंसाफ
रानी मुखर्जी इन दिनों फिल्म 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' को लेकर सुर्खियों में हैं। फिल्म में अपनी उम्दा अदाकारी के जरिए रानी ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है, वह किसी के कम नहीं हैं। अपने करियर में कई सफल फिल्मों का हिस्सा रहीं रानी 21 मार्च को अपना 45वां जन्मदिन मना रही हैं। आइए एक नजर डालते हैं, उनके उन किरदारों पर, जिन्हें देख लगता है कि वो सिर्फ और सिर्फ रानी के लिए ही बने थे।
'कुछ कुछ होता है'
यह फिल्म अगर आपने देखी होगी तो इसमें रानी की भूमिका तो बेशक आपको याद होगी। फिल्म करण जौहर के निर्देशन में बनी थी। इसमें रानी के साथ-साथ काजोल और शाहरुख खान ने अहम भूमिका निभाई थी। रानी ने इसमें टीना मल्होत्रा नाम की लड़की का किरदार निभाया था। उनकी भूमिका भले ही उतनी बड़ी नहीं थी, लेकिन रानी ने अपने शानदार अभिनय से इस किरदार में जान डाल दी थी। यह फिल्म यूट्यूब, नेटिफ्लिक्स और अमेजन प्राइम वीडियो है।
'कभी अलविदा न कहना'
इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, अभिषेक बच्चन और प्रीति जिंटा जैसे कई कलाकार थे। न सिर्फ देश, बल्कि विदेशों में भी इस फिल्म काे खूब पसंद किया गया। फिल्म में रानी ने माया तलवार नाम की एक महिला किरदार निभाया था, जिसका शादीशुदा होने के बावजूद किसी और के साथ अफेयर होता है। रानी ने अपनी भूमिका से दर्शकों का खूब ध्यान खींचा था। इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
'ब्लैक'
रानी के करियर के बेहतरीन किरदारों पर बात हो तो फिल्म 'ब्लैक' को कैसा भूल सकते हैं। उन्होंने इसमें मिशेल नाम की एक नेत्रहीन लड़की का किरदार इतनी शिद्दत से निभाया कि दर्शकों से लेकर समीक्षकों तक ने उनकी भर-भर के तारीफ की। इसके लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का फिल्मफेयर पुरस्कार और फिल्मफेयर क्रिटिक पुरस्कार मिला। संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अमिताभ बच्चन भी थे। यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर है।
'हम तुम'
'हम तुम' रानी के फिल्मी करियर की शानदार फिल्मों में शुमार है। इसमें उनकी जोड़ी अभिनेता सैफ अली खान के साथ बनी थी। फिल्म सुपरहिट थी और रानी ने अपने अभिनय से एक बार फिर दर्शकों को अपना मुरीद बना दिया था। फिल्म में अपनी अदाकारी के लिए उन्हें फिल्मफेयर पुरस्कार से लेकर कई पुरस्कार मिले। इस फिल्म में रानी ने रिया प्रकाश नाम की एक लड़की का किरदार निभाया था। यह फिल्म प्राइम वीडियो पर देखी जा सकती है।
'मर्दानी'
जब भी रानी की अच्छी भूमिकाओं का जिक्र होता है तो उनकी फिल्म 'मर्दानी' जहन में जरूर आती है। इस फिल्म में रानी ने सीनियर इंस्पेक्टर शिवानी शिवाजी रॉय का किरदार निभाया और अपने काम से दर्शकों का दिल जीत लिया। जीशू सेन गुप्ता ने उनके पति का किरदार निभाया था। फिल्म में पुलिस की वर्दी पहन रानी जिस तरह से गुंडों के छक्के छुड़ा रही थीं, वो देखने लायक था। यह फिल्म भी अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद है।
इन फिल्मों से भी जीता दिल
रानी ने फिल्म 'वीर जारा' में वीर उर्फ शाहरुख खान की वकील सामिया सिद्दीकी का किरदार निभाया था। यह भी उनकी यादगार भूमिकाओं में शुमार है। 'साथिया' में सुहानी शर्मा नाम की एक युवा और मासूम महिला की भूमिका से भी उन्होंने खूब वाहवाही लूटी।