रंजीत का नाम सुन रोने लगी थीं माधुरी दीक्षित, 'प्रेम प्रतिज्ञा' करने से किया था इनकार
बॉलीवुड फिल्मों में खलनायक बनकर सभी का दिल जीतने वाले अभिनेता रंजीत को कौन भूल सकता है। उनका दमदार अभिनय फिल्म की कहानी में जान डालने का काम किया करता था। क्या आप जानते हैं कि फिल्मों में सभी को खौफजदा करने वाले अभिनेता ने असल जिंदगी में माधुरी दीक्षित को इतना डरा दिया था कि उन्होंने फिल्म में काम करने से इनकार कर दिया था। इसका खुलासा खुद हाल ही में रंजीत ने किया।
माधुरी ने 'प्रेम प्रतिज्ञा' करने से किया इनकार
रेडियो नशा को दिए एक इंटरव्यू में रंजीत ने कहा कि माधुरी ने 'प्रेम प्रतिज्ञा' में काम करने से इनकार कर दिया था, क्योंकि वह उनके साथ स्क्रीन साझा नहीं करना चाहती थीं। रंजीत ने बताया कि वह इसके बारे में नहीं जानते थे, लेकिन अजय देवगन के पिता और एक्शन निर्देशक वीरू देवगन से उन्हें बताया कि क्या हुआ था। अभिनेता ने कहा कि उन दिनों उनकी छवि उन्हें परेशान करती थी, जिससे शादी करना असंभव हो गया था।
मेकअप रूम में रोने लगी थीं माधुरी
रंजीत के किरदार अक्सर स्क्रीन पर महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करते थे। अभिनेता ने कहा कि एक समय के बाद, एक ही तरह का किरदार निभाना दोहराव बन गया था। उन्होंने कहा, "यह बार-बार एक ही बात थी, साड़ी पकड़ो, बाल खींचो, अंत में मार खाओ।" फिल्म 'प्रेम प्रतिज्ञा' पर बात करते हुए उन्होंने कहा, "माधुरी ने प्रेम प्रतिज्ञा को लगभग मना कर दिया। वह मेकअप रूम में रोने लगीं और सीन करने से बिल्कुल इनकार कर दिया था।"
माधुरी को नहीं हुआ छूने का अहसास
रंजीत ने आगे कहा, "मुझे कुछ पता नहीं था कि क्या हो रहा है, मैं 2 घंटे के लिए सेट पर आया। मुझे उससे छेड़छाड़ करनी थी। वीरू ने कहा कि वे बिना रुके रोल करते रहेंगे और सब कुछ कैमरे में कैद कर लेंगे। जब सीन पूरा हो गया तो सभी ने माधुरी को घेर लिया। उन्होंने कहा कि उन्हें अहसास ही नहीं हुआ कि मैंने उन्हें छुआ, जो एक बड़ी तारीफ थी। मैं महिलाओं का सम्मान करता हूं।"
बारीकी से किया गया कोरियोग्राफ
इंटरव्यू में रंजीत ने उन दृश्यों के बारे में भी बात की, जिनकी वजह से वह प्रसिद्ध हुए थे। उन्होंने कहा, "इन दृश्यों को नृत्य की तरह बारीकी से कोरियोग्राफ किया गया है। ऐसा नहीं है कि हमने वास्तविक जीवन के बलात्कारों को पर्दे पर प्रदर्शित करने के लिए उनका अध्ययन किया। सीन को बेहतर बनाने के लिए मैं अक्सर अपने सह-कलाकारों को मेरे बाल खींचने और मेरे चेहरे को खरोंचने का निर्देश देता था। इससे वे सहज रहते थे।"
कैसी रही थी 'प्रेम प्रतिज्ञा'?
1989 में रिलीज हुई 'प्रेम प्रतिज्ञा' तमिल फिल्म 'वंदिचक्करम' पर आधारित है। इसमें मिथुन चक्रवर्ती और माधुरी, रंजीत, विनोद मेहरा और सतीश कौशिक अहम भूमिकाओं में थे। 'प्रेम प्रतिज्ञा' हिट रही थी और फिल्म में मिथुन और माधुरी की जोड़ी को पसंद किया गया था।
न्यूजबाइट्स प्लस
रंजीत का असली नाम गोपाल बेदी है। अभिनेता ने बॉलीवुड की तकरीबन 500 फिल्मों में अपना अभिनय कौशल दिखाया है। इनमें से लगभग 200 फिल्मों में वह खलनायक बनकर अदाकारी का जौहर दिखाते नजर आए हैं। रंजीत ने टीवी धारावाहिकों में भी काम किया है।