अजय देवगन को अभिनेता रंजीत ने फटकारा, बोले- रमी का विज्ञापन करने की जरूरत क्या है?
अजय देवगन को पिछली बार फिल्म 'भोला' में देखा गया था। आने वाले दिनों में वह एक से बढ़कर एक फिल्मों में अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे। अभिनेता फिल्मों के साथ-साथ विज्ञापनों से भी खूब कमाई करते हैं। हाल ही में उनके रमी वाले विज्ञापन को लेकर बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता और मशहूर खलनायक रंजीत ने उनकी आलोचना की और उनसे पूछा कि आखिर उन्हें इस तरह के विज्ञापन करने की जरूरत क्या है। आइए जानते हैं क्या कुछ बोले रंजीत।
मैंने कोई अश्लील काम नहीं किया- रंजीत
नवभारत टाइम्स से रंजीत बाेले, "अजय देवगन को क्या जरूरत है, जो 'रमी खेलो' वाला विज्ञापन करते हैं। ये सब ठीक नहीं है। मैं भी फिल्मों का विलेन रहा हूं, लेकिन मैंने कभी ऐसा काम नहीं किया, जिसे कोई अश्लील कह दे।" उन्होंने कहा, "मैं कोई भी वेब सीरीज नहीं कर रहा हूं, क्योंकि आजकल जो काम आ रहा है, बहुत अश्लील लिखा जा रहा है। ऐसे काम को घर पर परिवार के साथ बैठकर नहीं देखा जा सकता।"
रंजीत ने कलाकारों को याद दिलाई सामाजिक जिम्मेदारी
रंजीत बोले, "अजय जैसे कई कलाकार हैं, जो इस तरह के आपत्तिजनक विज्ञापन करते हैं। कलाकारों की कुछ सामाजिक जिम्मेदारी होती है, जिनका उन्हें ख्याल रखना चाहिए। ऐसे विज्ञापन करने ही क्यों हैं, जिनसे समाज को नुकसान पहुंचे।" बता दें कि अजय रमी वाले विज्ञापन को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का शिकार भी हो चुके हैं। लोगों का मानना था कि अजय ऑनलाइन गेमिंग को बढ़ावा दे रहे हैं, जिनका युवाओं पर बुरा असर पड़ रहा है।
सोशल मीडिया पर कई बार ट्रोलिंग का शिकार हो चुके हैं अजय
कैसीनो गेम्स को बढ़ावा देने के लिए अजय को कई बार ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ा है। भारत में कानूनी तौर पर कैसिनो को मान्यता नहीं है, जबकि पश्चिम के कई देशो में इसे कानूनी तौर पर मान्यता प्राप्त है। सही मायनों में कैसिनो को जुआघर कहा जाता है। अजय पान-मसाला के विज्ञापन को लेकर भी आलोचनाएं झेल चुके हैं। इस विज्ञापन में अक्षय कुमार और शाहरुख खान भी थे, जिसे लेकर लोगों ने तीनों को खूब खरी-खोटी सुनाई थी।
बॉलीवुड के यादगार खलनायकों में शुमार हैं रंजीत
बॉलीवुड के सबसे यादगार खलनायकों में रंजीत का जिक्र जरूर होता है। वह लगभग हर फिल्म में अपनी खलनायकी से लोगों के बीच अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहे हैं। उन्होंने 200 से भी ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं। रंजीत ने करीब 150 फिल्मों में रेप सीन किए हैं। उन्होंने 'अमर अकबर एंथोनी', 'धर्मात्मा', 'हाउसफुल 2', 'नमक हलाल', 'प्रेम प्रतिज्ञा', 'करण-अर्जुन', 'लावारिस', 'कैदी', 'कोयला', 'मुकद्दर का सिकंदर', 'शर्मीली', 'खोटे सिक्के' और 'इंकलाब' जैसी फिल्मों में काम किया है।