Page Loader
रानी मुखर्जी ने किए घंटेश्वर हनुमान मंदिर के दर्शन, लिया बजरंगबली का आशीर्वाद
रानी मुखर्जी ने किए घंटेश्वर हनुमान मंदिर के दर्शन (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@ranimukherjichopraa)

रानी मुखर्जी ने किए घंटेश्वर हनुमान मंदिर के दर्शन, लिया बजरंगबली का आशीर्वाद

Apr 23, 2024
04:45 pm

क्या है खबर?

बॉलीवुड अभिनेत्री रानी मुखर्जी ने हनुमान जयंती के खास मौके पर मुंबई खार में घंटेश्वर हनुमान मंदिर के दर्शन किए, जहां उन्होंने बजरंगबली का आशीर्वाद लिया। रानी का एक वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। सामने आए इस वीडियो में रानी को प्रसाद लेकर मंदिर से बाहर आते हुए देखा जा सकता है। हरे रंग के सूट में अभिनेत्री को मंदिर परिसर में स्पॉट किया गया।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए वीडियो

रानी

आखिरी बार फिल्म 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' में नजर आई थीं रानी 

रानी को आखिरी बार फिल्म 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' में देखा गया था, जिसमें उन्होंने एक बार फिर अपनी उम्दा अदाकारी का लोहा मनवाया। हालांकि, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी। लगभग 29 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म ने महज 21.67 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। फिलहाल रानी की किसी आगामी फिल्म का ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन अफवाहों का बाजार गर्म है कि अभिनेत्री अब 'मर्दानी 3' में नजर आएंगी।