LOADING...
'मर्दानी 3' से रानी मुखर्जी की पहली झलक जारी, रिलीज तारीख से भी उठ गया पर्दा
'मर्दानी 3' से रानी मुखर्जी की पहली झलक आई सामने (तस्वीर: एक्स/@yrf)

'मर्दानी 3' से रानी मुखर्जी की पहली झलक जारी, रिलीज तारीख से भी उठ गया पर्दा

Apr 21, 2025
11:17 am

क्या है खबर?

पिछली बार रानी मुखर्जी फिल्म 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' में नजर आई थीं। भले ही यह बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई हो, लेकिन इसमें रानी की अदाकारी की खूब तारीफ हुई थी। समीक्षकों ने भी उनके काम को बेहद सराहा। अब रानी जल्द ही फिल्म 'मर्दानी 3' के जरिए दर्शकों का मनोरंजन करती नजर आएंगी, जिसके निर्देशन की कमान अभिराज मीनावाला ने संभाली है। अब 'मर्दानी 3' से रानी की पहली झलक सामने आ गई है।

तारीख

अगले साल रिलीज होगी फिल्म

पहले पोस्टर में रानी का धाकड़ अवतार दिख रहा है। वह हाथ में बंदूक पकड़े नजर आ रही हैं। 'मर्दानी 3' की रिलीज तारीख से भी पर्दा उठ गया है। यह फिल्म 27 फरवरी, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। रानी पुलिस की वर्दी में एक बार फिर धाक जमाने को तैयार हैं। 'मर्दानी' 2014 में रिलीज हुई थी, वहीं इसका सीक्वल 2019 में आया था। फिल्म में रानी ने पुलिस अफसर शिवानी शिवाजी रॉय का किरदार निभाया था।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्टर