Page Loader
रानी मुखर्जी की फिल्म 'मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे' का पहला गाना 'शुबो शुबो' जारी
'मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे' का पहला गाना 'शुबो शुबो' जारी (तस्वीर- इंस्टा/@emmayentertainment)

रानी मुखर्जी की फिल्म 'मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे' का पहला गाना 'शुबो शुबो' जारी

Mar 03, 2023
05:18 pm

क्या है खबर?

अभिनेत्री रानी मुखर्जी इन दिनों अपनी फिल्म 'मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे' को लेकर सुर्खियों में हैं। इसमें रानी का एक अलग अंदाज देखने को मिलेगा। 17 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली इस फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है और इसे दर्शकों की जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है। अब शुक्रवार को निर्माताओं ने फिल्म का पहला गाना 'शुबो शुबो' भी जारी कर दिया, जिसमें रानी अपने पूरे परिवार के साथ हंसती-खिलखिलाती नजर आ रही हैं।

रानी

सच्ची घटना पर आधारित है फिल्म

'शुबो शुबो' को अल्तामाश फरीदी ने अपनी आवाज दी है। आशिमा छिब्बर के निर्देशन में बनी 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' की कहानी एक सच्ची घटना पर आधारित है। इस फिल्म में एक मां के संघर्ष की कहानी दिखने को मिलेगी, जो नॉर्वे में अपने बच्चों और पति के साथ रहती है, लेकिन फिर कुछ ऐसा होता है कि वह अपने बच्चों की खातिर पूरे देश से लड़ जाती है। इसमें अनिर्बान भट्टाचार्य और नीना गुप्ता भी मुख्य भूमिकाओं में हैं।