'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर मारी बाजी, 'ज्विगाटो' को पछाड़ा
बीते दिन यानी शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर रानी मुखर्जी की 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' और कपिल शर्मा की 'ज्विगाटो' ने दस्तक दी। दोनों ही फिल्मों के ट्रेलर को दर्शकों ने काफी पसंद किया था और इनका बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। दमदार मां के किरदार में रानी ने सबका दिल जीत लिया है, तो कपिल भी डिलीवरी बॉय बनकर छा गए हैं। आइए जानते हैं बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन किस फिल्म ने कितनी कमाई की है।
धीमी शुरुआत के बाद भी आगे रही 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे'
आशिमा छिब्बर के निर्देशन में बनी यह फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है। इसमें सागरिका चटर्जी के नॉर्वे सरकार से अपने बच्चों को वापस पाने के लिए संघर्ष की कहानी दिखाई गई है। फिल्म में रानी देबिका के किरदार में नजर आई हैं और अपने बच्चों की खातिर पूरे देश के खिलाफ अकेले लड़ाई लड़ती हैं। फिल्म के कारोबार की बात करें तो अभी तक आए आंकड़ों के अनुसार, यह पहले दिन 1.27 करोड़ रुपये कमाने में सफल रही है।
'ज्विगाटो' का निराशाजनक प्रदर्शन
नंदिता दास की फिल्म 'ज्विगाटो' में कॉमेडियन कपिल एक अलग ही किरदार में नजर आए हैं। कोरोना वायरस के बाद लगे लॉकडाउन में नौकरी जाने के बाद डिलीवरी बॉय का काम करने पर मजबूर हुए इस शख्स की कहानी लोगों को पसंद आ रही है। हालांकि, पहले दिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक कमाई करने में सफल नहीं हो पाई है और इसने महज 40 लाख रुपये का कारोबार किया है।
कितनी स्क्रीन्स पर रिलीज हुईं दोनों फिल्में?
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के अनुसार, 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' दुनियाभर में 1,045 स्क्रीन पर रिलीज हुई है। इनमें भारत के 120 शहरों में 535 स्क्रीन और 43 देश में 510 विदेशी स्क्रीन हैं, वहीं 'ज्विगाटो' भारत में 409 स्क्रीन पर रिलीज हुई है।
कई फिल्म फेस्टिवल में दिखाई जा चुकी है 'ज्विगाटो'
भले ही बॉक्स ऑफिस पर कपिल की फिल्म की शुरुआत अच्छी नहीं हुई है, लेकिन उनके अभिनय को सराहा जा रहा है। 17 मार्च को रिलीज हुई 'ज्विगाटो' को कई फिल्म फेस्टिवल में भी लोगों की सराहना मिली है। इसका पिछले साल सितंबर में 47वें टोरंटो फिल्म फेस्टिवल में वर्ल्ड प्रीमियर और अक्टूबर में बुसान फिल्म फेस्टिवल में एशियन प्रीमियर हुआ था। इसके अलावा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ केरल में भी इसका प्रीमियर हुआ था।
रणबीर की फिल्म दिखा रही कमाल
रानी और कपिल की फिल्म के अलावा सिनेमाघरों में इन दिनों रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की रोमांटिक-कॉमेडी 'तू झूठी मैं मक्कार' भी लगी हुई है। फिल्म में रणबीर और श्रद्धा की जोड़ी को दर्शक पसंद कर रहे हैं और यह शुक्रवार को 3.50 करोड़ कमाने में सफल रही। ऐसे में अब तक यह 96.01 करोड़ रुपये का कारोबार कर चुकी है और अब जल्द 100 करोड़ क्लब में भी शामिल हो जाएगी।