अगली खबर

जापान में 'रंगस्थलम' और 'KGF' का तहलका, पार किया 1-1 करोड़ रुपये का आंकड़ा
लेखन
दीक्षा शर्मा
Jul 28, 2023
04:43 pm
क्या है खबर?
राम चरण और सामंथा रुथ प्रभु की सुपरहिट फिल्म 'रंगस्थलम' को 14 जुलाई को जापान में रिलीज किया गया था और यह फिल्म पहले दिन से ही जपानी बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है।
इसके अलावा यश की 'KGF' ने भी 14 जुलाई को जापानी सिनेमाघरों में दस्तक दी थी।
ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'रंगस्थलम' और 'KGF' ने टिकट खिड़की पर 1-1 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है।
जापानी बॉक्स ऑफिस
राम चरण की 'RRR' ने भी रचा था इतिहास
जहां एक ओर 'रंगस्थलम' ने जापानी बॉक्स ऑफिस पर 1.20 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है, वहीं दूसरी तरफ यश की 'KGF' ने 1 करोड़ रुपये से अधिक बटोरने में सफल रही।
दिलचस्प बात यह है कि राम चरण की 'RRR' ने भी जापान में 125 करोड़ रुपये से अधिक का कलेक्शन किया था। इसी के साथ यह फिल्म जापान में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन गई थी।