Page Loader
रणदीप हुड्डा ने पत्नी लिन लैशराम पर लुटाया प्यार, यूं दी जन्मदिन की बधाई
रणदीप हुड्डा ने पत्नी लिन लैशराम को दीं जन्मदिन की बधाई (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@linlaishram)

रणदीप हुड्डा ने पत्नी लिन लैशराम पर लुटाया प्यार, यूं दी जन्मदिन की बधाई

Dec 19, 2023
07:20 pm

क्या है खबर?

अभिनेत्री लिन लैशराम पिछले कुछ दिनों से अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में हैं। दरअसल, वह 29 नवंबर को मणिपुर के इम्फाल में अपने बॉयफ्रेंड और अभिनेता रणदीप हुड्डा के साथ शादी के बंधन में बंधी हैं। मंगलवार (19 दिसंबर) को लिन शादी के बाद अपना पहला जन्मदिन मना रही हैं। वह 38 साल की हो चुकी हैं। अब इस खास मौके पर रणदीप ने अपनी पत्नी को बेहद खास अंदाज में जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं।

पोस्ट

रणदीप हुड्डा ने लिखा खूबसूरत नोट

रणदीप ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर लिन संग अपनी दो तस्वीरें साझा की हैं। उन्होंने लिखा, 'शुक्र है के भागना नहीं पड़ा।हाईवे से इस रास्ते तक, हम एक लंबा सफर तय कर चुके हैं। जन्मदिन मुबारक हो श्रीमती। तब नहीं पता था कि जिंदगी इतनी बदल जाएगी और वह भी बेहतरी के लिए। मैं बस आपका आभारी हूं कि आप मेरे जीवन में हैं और स्थिरता और शांति दे रहे हैं, जिसकी मुझे जरूरत थी। आपको हमेशा प्यार करूंगा।'

इंस्टाग्राम पोस्ट

रणदीप हुड्डा ने पत्नी लिन लैशराम को दीं जन्मदिन की बधाई