रणदीप हुडा की फिल्म 'स्वतंत्र वीर सावरकर' का पहला गाना 'द सावरकर राजे' हुआ रिलीज
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेता रणदीप हुड्डा महान स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर की जिंदगी को पर्दे पर उतारने के लिए तैयार हैं।
फिल्म 'स्वतंत्र वीर सावरकर' में रणदीप न सिर्फ सावरकर की भूमिका में नजर आएंगे, बल्कि इस फिल्म से वह बतौर निर्देशक अपनी शुरुआत कर रहे हैं।
अब 'स्वतंत्र वीर सावरकर' का पहला गाना 'द सावरकर राजे' जारी कर दिया है, जिसे सम्बता ने अपनी आवाज दी है।
इस गाने के बोल भी उन्होंने ही लिखे हैं।
रणदीप
22 मार्च को रिलीज होगी फिल्म
रणदीप ने गाना साझा करते हुए लिखा, 'धर्म से है क्रांतिकारी, हौसला है तूफानी... ना रोक सकता गोरा, ना रोक सकता काला पानी। हर छंद में, हर कविता में, उनकी विरासत समय के साथ गूंजती है।'
'स्वतंत्र वीर सावरकर' 22 मार्च, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। फिल्म को हिंदी के साथ मराठी भाषा में रिलीज किया जाएगा।
इसमें अंकिता लोखंडे और अमित सियाल जैसे सितारे भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।
ट्विटर पोस्ट
'स्वतंत्र वीर सावरकर' का पहला गाना जारी
“Dharm se hai krantikari, Hosla hai Toofani…. Na rok sakta gora, na rok sakta Kaala Paani”🔥
— Randeep Hooda (@RandeepHooda) March 13, 2024
In every verse, in every rhyme, his legacy echoes through time!#TheSavarkarRage out now! #KrantiKaDaur 🎤✊#SwatantryaVeerSavarkar IN CINEMAS on 22nd March 2024!@ZeeStudios_… pic.twitter.com/e0AmIxRjje