Page Loader
रणदीप हुडा की 'स्वतंत्र वीर सावरकर' को मिला 'U/A' सर्टिफिकेट, जानिए कब रिलीज होगी फिल्म
रणदीप हुडा की 'स्वतंत्र वीर सावरकर' को मिला 'U/A' सर्टिफिकेट (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@randeephooda)

रणदीप हुडा की 'स्वतंत्र वीर सावरकर' को मिला 'U/A' सर्टिफिकेट, जानिए कब रिलीज होगी फिल्म

Mar 21, 2024
04:51 pm

क्या है खबर?

रणदीप हुड्डा मौजूदा वक्त में अपनी फिल्म 'स्वतंत्र वीर सावरकर' के प्रचार में व्यस्त हैं। इस फिल्म के जरिए अभिनेता महान स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर की जिंदगी को पर्दे पर उतारने वाले हैं। फिल्म में रणदीप न सिर्फ सावरकर की भूमिका में नजर आएंगे, बल्कि इससे वह बतौर निर्देशक अपनी शुरुआत कर रहे हैं। 'स्वतंत्र वीर सावरकर' को सेंसर बोर्ड ने 'U/A' सर्टिफिकेट द्वारा पास कर दिया गया है। फिल्म को बच्चे बड़ों की निगरानी में देख सकते हैं।

रणदीप

अंकिता लोखंडे की पहली झलक आई सामने 

'स्वतंत्र वीर सावरकर' 2 घंटे, 58 मिनट और 31 सेकेंड लंबी होगी। यह फिल्म 22 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। इस फिल्म को आप हिंदी के साथ मराठी भाषा में भी देख सकते हैं। 'स्वतंत्र वीर सावरकर' में रणदीप की जोड़ी पहली जोड़ी टीवी की जानी-मानी अभिनेत्री अंकिता लोखंडे के साथ बनी है। फिल्म से अंकिता की पहली झलक सामने आ चुकी है। अमित सियाल भी इस फिल्म अहम हिस्सा हैं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए नया पोस्टर