Page Loader
'स्वतंत्र वीर सावरकर' के लिए रणदीप हुडा ने घटाया 30 किलो वजन, पहचानना मुश्किल
रणदीप हुडा ने घटाया 30 किलो वजन (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@randeephooda)

'स्वतंत्र वीर सावरकर' के लिए रणदीप हुडा ने घटाया 30 किलो वजन, पहचानना मुश्किल

Mar 18, 2024
07:15 pm

क्या है खबर?

रणदीप हुड्डा इन दिनों अपनी फिल्म 'स्वतंत्र वीर सावरकर' के प्रचार में व्यस्त हैं। इस फिल्म के जरिए अभिनेता महान स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर की जिंदगी को पर्दे पर उतारने वाले हैं। फिल्म में रणदीप न सिर्फ सावरकर की भूमिका में नजर आएंगे, बल्कि इससे वह बतौर निर्देशक अपनी शुरुआत कर रहे हैं। सावरकर के किरदार को निभाने के लिए रणदीप ने 30 किलो वजन घटाया है। रणदीप ने एक ऐसी तस्वीर साझा की है, जिसमें उन्हें पहचानना मुश्किल है।

रणदीप

22 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी फिल्म

रणदीप ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर एक तस्वीर साझा की है, जिसमें वह शीशे के सामने सेल्फी लेते हुए नजर आ रहे हैं। रणदीप ने तस्वीर साझा करते हुए लिखा, 'काला पानी।' 'स्वतंत्र वीर सावरकर' 22 मार्च, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। फिल्म को हिंदी के साथ मराठी भाषा में रिलीज किया जाएगा। इसमें अंकिता लोखंडे और अमित सियाल जैसे सितारे भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए तस्वीर