रणदीप हुड्डा और जॉन सीना आए साथ, हॉलीवुड फिल्म 'मैचबॉक्स' के लिए मिलाया हाथ
क्या है खबर?
पिछले दिनों खबर आई थी कि अभिनेता रणदीप हुड्डा के हाथ एक और हॉलीवुड फिल्म लग गई है और इसी की शूटिंग के लिए वह बुडापेस्ट रवाना हुए थे।
अब उनकी इस फिल्म से जुड़ी जो जानकारियां सामने आई हैं, उसके बाद उनके प्रशंसक खुशी से झूम उठेंगे।
दरअसल, रणदीप हॉलीवुड एक्शन थ्रिलर फिल्म 'मैचबॉक्स' में नजर आएंगे और इससे भी खास बात यह है कि इस फिल्म में उन्हें हॉलीवुड स्टार जॉन सीना का साथ मिला है
बयान
रणदीप ने शुरू कर दी फिल्म की शूटिंग
रणदीप को इसके जरिए निर्देशक एक बार फिर निर्देशक सैम हार्ग्रेव का साथ मिला है, जिनके साथ पिछली बार उन्होंने नेटफ्लिक्स पर आई फिल्म एक्सट्रैक्शन में काम किया था।
रणदीप बुडापेस्ट में इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर चुके हैं। उन्होंने कहा, "सैम के साथ फिर से काम करने के लिए उत्साहित हूं। हमने पहले भी काफी अच्छा समय बिताया। सैम स्टोरीटेलिंग और एक्शन के मास्टर हैं। बुडापेस्ट में फिल्म की टीम में शामिल होकर मैं बहुत खुश हूं।"
हॉलीवुड फिल्म
ये थी रणदीप की पहली हॉलीवुड फिल्म
बता दें कि फिल्म 'एक्सट्रैक्शन' के जरिए रणदीप ने हॉलीवुड में कदम रखा था और उनकी इस फिल्म को दुनियाभर के दर्शकाें ने सराहा था।
रणदीप ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि 'मैचबॉक्स' भी दर्शकों का खूब मनोरंजन करेगी।
रणदीप के पास फिल्म 'जाट' भी है, जिसमें वो विलेन बने हैं और फिल्म के हीरो सनी देओल हैं।
हाल ही में उनकी इस फिल्म की रिलीज तारीख सामने आई। 'जाट' 10 अप्रैल को रिलीज होने वाली है।
प्रदर्शन
पिछली बार रणदीप ने 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' में किया था कमाल
पिछले साल रणदीप ने फिल्म 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' से बतौर निर्देशक अपने करियर की शुरुआत की थी, वहीं इसमें सावरकर की भूमिका निभाकर रणदीप ने दर्शकों से जमकर वाहवाही भी लूटी थी।
उधर अभिनेत्री अंकिता लोखंडे ने फिल्म में सावरकर की पत्नी यमुना बाई का किरदार निभाया था।
यह फिल्म 22 मार्च, 2024 को हिंदी और मराठी 2 भाषाओं में रिलीज हुई थी। फिल्म को समीक्षकों ने खूब सराहा था।
रणदीप की यह फिल्म ZEE5 पर देखी जा सकती है।
फिल्में
इन फिल्मों का हिस्सा रहे रणदीप
बॉलीवुड से हॉलीवुड तक का सफर तय करने वाले रणदीप को पहले खेल का शौक था, जो बाद में एक्टिंग की तरफ चला गया। वहीं से उन्होंने स्कूल के प्रोडक्शन में एक्टिंग करनी शुरू कर दी थी।
पढ़ाई खत्म करने के बाद रणदीप ने मॉडलिंग और थिएटर से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की।
वह 'वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई', 'जन्नत 2', 'सरबजीत', 'सुल्तान', 'साहिब बीवी और गैंगस्टर' 'रंगरसिया' और 'हाईवे' जैसी कई फिल्मों में काम कर चुके हैं।
लोकप्रियता
दुनियाभर में मशहूर हैं जॉन सीना
जॉन सीना के बारे में बात करें तो वह WWE के बेहतरीन पहलवानों में से एक रहे हैं। WWE के भारत में लाखों-करोड़ों चाहने वाले हैं।
जॉन ने अपने करियर में कभी हार नहीं मानी, इसलिए आज उनके प्रशंसकों की संख्या करोड़ाें में हैं।
WWE के अलावा जॉन हॉलीवुड में भी सक्रिय हैं। वह 2 दर्जन से ज्यादा फिल्में और टीवी शो कर चुके हैं। उनकी निजी जिंदगी की बात करें तो वह अब तक 2 शादी कर चुके हैं।